
mdsu
भारतीय विश्वविद्यालय संघ और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 7 और 8 अक्टूबर को पश्चिम क्षेत्र के कुलपतियों का सम्मेलन होगा। इसमें आजादी और उसके बाद उच्च शिक्षा की स्थिति एवं परीक्षा और पाठ्यक्रमों पर देश के 120 विश्वविद्यालयों के कुलपति चर्चा करेंगे।
कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि सम्मेलन में पश्चिम जोन के विभिन्न विश्वविद्यालयों के मौजूदा और पूर्व कुलपति, नामचीन शिक्षाविद, विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसका विषय 'भारत में आजादी और इसके बाद उच्च शिक्षा की स्थिति एवं मूल्यांकन रखा गया है। सम्मेलन में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष प्रो. डी. एस. चौहान, महासचिव प्रो. फुरखान कमर सहित अन्य प्रतिनिधि और सदस्य शामिल होंगे।
इसका उद्घाटन सत्र 7 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के स्वराज सभागार में होगा। इसके बाद तकनीकी सत्र होटल मेरवाड़ा एस्टेट में होंगे। सम्मेलन के तहत 8 अक्टूबर को संघ के प्रतिनिधि अपनी सिफारिश और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके समन्वयक वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. बी. पी. सारस्वत होंगे।
सत्रों में इन विषयों पर चर्चा
-उच्च शिक्षा में सरकार एवं प्रशासनक की भूमिका
-विश्वविद्यालयों में मूल्यांकन एवं परीक्षा प्रणाली
-संकायवार पाठ्यक्रम और मूल्यांकन
-बिजनेस सेशन (भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा)
पश्चिम जोन का गठन
राज्य-राजस्थान, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र
शामिल विश्वविद्यालय-120
सम्बद्धता-भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली
Published on:
29 Sept 2016 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
