
उर्स में चलेंगी विशेष रेलगाडिय़ां
अजमेर. अजमेर-पालनपुर के बीच रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य की वजह से चार गाडिय़ां रद्द (Trains canceled) की गई है। तीन गाडिय़ां आंशिक रद्द रहेगी जबकि 14 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
यह गाडिय़ां रद्द :
ट्रेन नं. 19411 अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिंटी 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक
ट्रेन नं. 19412 अजमेर-अहमदाबाद इंटरसिटी 30 नवंबर से दो दिसंबर तक। ट्रेन नं. 79437 मेहसाना-आबूरोड 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक। ट्रेन नं. 79438 आबूरोड़-मेहसाना 27 नवंबर से दो दिसंबर तक।
आंशिक रद्द :
ट्रेन नं. 54805 अहमदाबाद-जयपुर 14 नवंबर से 29 नवंबर तक मारवाड़-जयपुर के बीच।
ट्रेन नं. 54806 जयपुर-अहमदाबाद 14 नवंबर से 30 नवंबर तक जयपुर-मारवाड़ के बीच।
ट्रेन नं. 54804 अहमदाबाद- जोधपुर 14 नवंबर को अहमदाबाद-मारवाड़ के बीच।
अजमेर. मैसूर-अजमेर-मैसूर के बीच चलने वाली गाड़ी में अब अत्याधुनिक एलएचबी कोच लगेंगे। एलएचबी कोच लगने से यात्रियों को अधिक बर्थ मिलेगी। ट्रेन नंबर 16210-16209 मैसूर-अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस मे मैसूर से 14 नवंबर और अजमेर से 17 नवंबर से एलएचबी कोच होंगे। इस गाड़ी में एक फस्र्ट कम सैकंड एसी, दो सैकंड एसी, दो थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान सहित दो साधारण श्रेणी को के कोच होंगे।
अजमेर-जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन
अजमेर. यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 09640 अजमेर-जयपुर स्पेशल 14 से 30 नवंबर तक अजमेर से शाम 6.15 बजे तक रवाना होकर रात्रि 10.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09639 जयपुर-अजमेर स्पेशल 14 से 30 नवंबर तक जयपुर से सुबह 5.35 बजे रवाना होकर सुबह 9.20 बजे अजमेर पहुंचेगी।
Published on:
14 Nov 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
