7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bird Fair 2020 : चतुर्थ अन्तरराष्ट्रीय बर्ड फेयर 2020 का समापन

रविवार को चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय बर्ड फेयर का समापन हुआ।

3 min read
Google source verification

अजमेर

image

Anil Kumar

Jan 20, 2020

Fourth International Bird Fair 2020 in Ajmer

महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि आनासागर झील अब नालों के पानी नहीं बल्कि सौंदर्य के लिए जानी जाती है। राजस्थान पत्रिका के बर्ड फेयर ने झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है। झील में पक्षियों के कलरव ने अब नजरें और नजारे बदल दिए हैं।

Fourth International Bird Fair 2020 in Ajmer

विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि पक्षी जीवन में आनंद की अनुभूति कराते हैं। पत्रिका के प्रयासों से बर्ड फेयर अब अजमेर की पहचान बन चुका है। पक्षियों को बचाने के लिए प्रशासन ने भी अब चाइनीज मांझे पर रोक लगाई। सागर विहार झील में प्राकृतिक मिनी बर्ड पार्क का निर्माण कराया है।

Fourth International Bird Fair 2020 in Ajmer

अतिथियों ने आसमान पर रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर 2021 में मिलने का संदेश दिया। बर्ड फेयर के आयोजन पर शहरवासियों ने भागीदारी निभाई। कई देशी और विदेशी पर्यटक और पक्षीविद् पक्षियों के फोटो लेने और उनके बारे में बताते नजर आए।

Fourth International Bird Fair 2020 in Ajmer

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि बर्ड फेयर में बच्चों ने कैनवास पर सतरंगी संसार उकेरा। उन्होंने पक्षियों और प्रकृति के लिए जैसे भाव दर्शाए वह सराहनीय है। कभी चिडिय़ा की चहचहाट से नींद खुलती थी। दुर्भाग्य से गौरेया और अन्य चिडिय़ा अब लुप्त हो रही हैं।

Fourth International Bird Fair 2020 in Ajmer

राजस्थान पत्रिका की ओर से चतुर्थ अन्तरराष्ट्रीय बर्ड फेयर 2020 का रीजनल कॉलेज के सामने चौपाटी पर समापन पर मंचासीन अतिथि।

Fourth International Bird Fair 2020 in Ajmer

राजस्थान पत्रिका, जिला प्रशासन, नगर निगम और एडीए के तत्वावधान में आयोजित समारोह में पेंटिंग, वीडियो-मोबाइल स्पर्धा के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Fourth International Bird Fair 2020 in Ajmer

बर्ड फेयर के समापन पर उपस्थित शहरवासी।

Fourth International Bird Fair 2020 in Ajmer

एमडीएस यूनिवर्सिटी : आकांक्षा वर्मा, कंदालिका सारस्वत, रौनक चौधरी, मनीषा शर्मा, आशीष पाटीदार, स्वाति यादव।

Fourth International Bird Fair 2020 in Ajmer

फोटोग्राफी : रक्षित शर्मा, सनातन शर्मा, वैभव माथुर, ऋषिराज सिंह, अमित भाटी, नरेन्द्र सचेती, तार्किक वर्मा, ऋषभ सचेती, दिवाकर यादव, सुनीता दास।