25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Fraud : ऑनलाइन बुक कराए महंगे उत्पादों को बदलने का खेल हुआ खत्म- एक आरोपित गिरफ्तार

केकड़ी पुलिस ने ऑनलाइन बुक कराए महंगे उत्पादों को बदलने के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Jul 09, 2019

केकड़ी .केकड़ी थाना पुलिस ने ऑनलाइन बुक कराए गए महंगे उत्पादों को बदल कर कम्पनियों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार गोदारा ने बताया कि केकड़ी निवासी सोनू घोसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह केकड़ी में फ्लिपकॉर्ट व अमेजन आदि कम्पनियों में ऑनलाइन बुक कराए गए उत्पादों की डिलेवरी का काम करता है। गत दिनों एक युवक ने फोन पर रुपयों का लालच दिया तथा डिलेवरी के दौरान बुक कराए गए आईपोड को बदलने की बात कही। रुपयों के झांसे में नहीं आए सोनू ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करा दिया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने डाया थाना मंगला चौकी जिला हिसार (हरियाणा) निवासी दीपक चमार (23) को पकड़ कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपित के पास विभिन्न कम्पनियों के 196 सिम कार्ड, एप्पल कम्पनी के 2 आईपोड, 4 कीपेड मोबाइल व 2 टच स्क्रीन वाले मोबाइल बरामद किए। बाद में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार गोदारा, चालक राकेश, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, धर्मेन्द्र सिंह व बृजमोहन शामिल रहे। थानाधिकारी गोदारा ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपित ने केकड़ी के अलावा मेड़ता में भी वारदात करने की बात कबूल की है। मामले में व्यापक अनुसंधान के लिए साइबर सैल की मदद ली जा रही है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नेपडील आदि कम्पनियों को भी सूचना दी गई है।

तरीका-ए-वारदात-

आरोपित युवक फर्जी नाम पते के आधार पर ऑनलाइन साइट्स पर महंगे उत्पाद बुक कराता है। बाद में डिलेवरी एजेंट से मिलीभगत कर असली उत्पाद के स्थान पर पार्सल में नकली उत्पाद रख देता है। डिलेवरी एजेंट ग्राहक का पता सही नहीं होने की बात कह कर पार्सल वापस लौटा देता है। दूसरी तरीके में डिलेवरी एजेंट से सेटिंग नहीं होने की सूरत में आरोपित असली प्रॉडक्ट को बदल देता है तथा तकनीकी खामी बता कर नकली उत्पाद रखा पार्सल कम्पनी को वापस भिजवा देता है। आरोपित हर वारदात में नई सिम का प्रयोग करता है तथा असली प्रॉडक्ट को बाजार में बेच कर मुनाफा कमाता है।

क्या है मामला-

गत 1 जुलाई को सोनू घोसी को एक युवक ने फोन पर बताया कि उसने एप्पल कम्पनी का आईपेड बुक करवाया है तथा एक दो दिन में उसकी डिलेवरी होने वाली है। फोन पर बात कर रहे युवक ने 4-5 हजार रुपए के बदले में पार्सल बदलने की बात भी कही। बाद में सोनू ने कम्पनी के उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया। उच्चाधिकारियों के कहे अनुसार सोनू ने फोन करने वाले व्यक्ति को अपने ऑफिस में बुला लिया। पार्सल लेने आया व्यक्ति अपने साथ बॉक्स में पैक करके रखा डुप्लीकेट आईपेड लेकर आया। उसने ऑरिजनल आईपेड वाला पार्सल खोलकर उसमे डुप्लीकेट आईपेड वाला बॉक्स रख दिया तथा उसके सामने ही ऑरिजनल टेप चिपका कर वापस देने का प्रयास किया। यहां आरोपित ने फ्लिपकार्ट कम्पनी में एप्पल का आईपेड अनिता के नाम से बुक कराया था तथा बुकिंग के समय पता श्याम फोटो स्टूडियो, गवर्नमेंट स्कूल के पास केकड़ी का लिखवाया था।