25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएफसी का ट्रैक : अगले साल मार्च के बाद पीएम मोदी को बुलाने की तैयारी

परीक्षण संचालन : डीएफसीसी के ट्रैक पर दौड़ी मालगाड़ी, न्यू किशनगढ़ स्टेशन पर डीएफसीसी के प्रबंध निदेशक अनुराग सचान ने किया रवाना

2 min read
Google source verification
डीएफसी का ट्रैक : अगले साल मार्च के बाद पीएम मोदी को बुलाने की तैयारी

अजमेर जिले के न्यू किशनगढ़ स्थित रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को ट्रैक पर परीक्षण बतौर रवाना करने से पहले डीएफसी के अधिकारी।

track of DFCC अजमेर. डेडिकेटेड फे्रट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के न्यू किशनगढ़ स्थित रेलवे टै्रक पर शुक्रवार को डीजल इंजन से संचालित मालगाड़ी दौड़ी। डीएफसीसी के प्रबंध निदेशक अनुराग सचान ने मालगाड़ी के इंजन पर नारियल फोडक़र इसको रवाना किया। डीएफसीसी की ओर से यह परीक्षण संचालन है। गुजरात के पालनपुर तक कार्य मार्च 2020 तक पूरा होगा। लगभग 641 किलोमीटर के इस टै्रक के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की तैयारी है।
वर्तमान में अजमेर के मदार से न्यू किशनगढ़ डीएफसीसी स्टेशन होते हुए न्यू रेवाड़ी के पास किशनगढ़ बालावास तक लगभग 306 किलोमीटर का रेलवे टै्रक पूरी तरह तैयार हो चुका है। इस टै्रक पर धीरे-धीरे 20 मालगाडिय़ों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

इसके बाद न्यू रेवाड़ी डीएफसीसी स्टेशन से पालनपुर तक विद्युत इंजन से मालगाडिय़ों का संचालन संभव हो सकेगा। इससे देश के उत्तरी राज्यों विशेषकर राजस्थान में माल परिवहन का नजारा पूरी तरह से बदल जाएगा। डीएफसीसी के प्रबंध निदेशक सचान ने बताया कि डीएफसीसी के प्रोजेक्ट कार्य की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की जा रही है।

परीक्षण बतौर मालगाड़ी को किया रवाना

डीएफसीसी के वेस्टर्न फे्रट कॉरिडोर के हिस्से में न्यू किशनगढ़ स्टेशन से मालगाड़ी के परीक्षण संचालन को प्रबंध निदेशक अनुराग सचान ने पूजाकर एवं नारियल फोड़ कर रवाना किया। वहीं स्टेशन मास्टर रविंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। इससे पहले मालगाड़ी के लोको पायलट को भी साफा बंधवाया। सुबह 11.50 पर यह मालगाड़ी रवाना की गई।

इस मालगाड़ी में कुछ डबल कंटेनर सहित लगभग 45 कंटेनर रहे। इस अवसर पर डीएफसीसी के निदेशक (संचालन) विवेक श्रीवास्तव, निदेशक (वित्त) नरेश सालेचा, मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष कुमार, महाप्रबंधक जयपुर अनुराग शर्मा, महाप्रबंधक (परिचालन) वेदप्रकाश उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रेलवे के और डीएफसीसी के अन्य अधिकारी-कर्मचारी और कई कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

देश के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट

डीएफसीसी के प्रबंध निदेशक सचान ने बताया कि यह देश के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इससे देश के अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की बनाने में मदद मिलेगी। संपूर्ण वेस्टर्न फे्रट कॉरिडोर का कार्य दिसंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे विकसित देशों की तरह ही हमारे देश में भी माल परिवहन की लागत कम हो जाएगी, जिसका लाभ अर्थव्यवस्था को मिलेगा।