
ajmer
अजमेर।जल संसाधन विभाग ने फूलसागर-बीर तालाब
स्थित डाक बंगले को निखारने के लिए कार्ययोजना को अन्तिम रूप दे दिया है। विभाग के
किशनगढ़ उपखण्ड की ओर से डाक बंगले की मरम्मत व नवीनीकरण के लिए 18.22 लाख का
तखमीना तैयार कर मुख्यालय भेज दिया गया है।
किशनगढ़ उपखण्ड के सहायक
अभियंता नरेश बड़वान ने बताया कि कार्ययोजना के तहत उद्यान व हरियाली विकसित करने
के लिए डाक बंगले में मरम्मत कार्य के अलावा एक नया ट्यूबवैल भी खुदवाया जाएगा।
गौरतलब है कि गत 23 मई 2015 को जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने
पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत के साथ फूलसागर तालाब व डाक बंगले का मौका देखा था।
क्षेत्रीय विधायक के आग्रह पर मंत्री ने विभाग को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश
दिए थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
