
Ganesh Chaturthi: Ganesh Visarjan in ajmer on 28th september
अनंत चतुदर्शी पर गुरुवार को शहरवासी विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे। लोग गणपति बप्पा को अगले बरस आने की कामना करते हुए विदाई देंगे। इसको लेकर आजाद पार्क स्थित टैंक, खानपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में व्यवस्था की गई है।
गणेश चतुर्थी पर शहर में विभिन्न घरों, सार्वजनिक स्थानों पर गणेशजी की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। कई लोगों ने तीन तो कई ने पांच दिन बाद विसर्जन शुरू कर दिया। लेकिन शहर में अधिकांश लोग अनंत चतुदर्शी पर विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे।
विसर्जन से पहले पार्वती नंदन गणेश के मोदक का भोग लगाने के अलावा पूजा-अर्चना भी करेंगे। आजाद पार्क में करीब 2 हजार और खानपुरा में 1200 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन होगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
महाराष्ट्र मंडल में गणपति महोत्सव की धूम, नाटकों की प्रस्तुति
अजमेर.कला अंकुर के नाट्य प्रकोष्ठ रंगमंडल की ओर से महाराष्ट्र मंडल में चल रहे गणपति महोत्सव के तहत तीन लघु नाटकों का मंचन किया गया। इनमें हमारा जमाना, अंधेर नगरी चौपट राजा व शुभारंभ शामिल रहे। महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चौगांवकर सचिव पुरुषोत्तम नातू ने कलाकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मंडल उपाध्यक्ष माध्वी स्टीफन ने मंच संचालन किया। हमारा जमाना नाटक निर्देशन लिखिल धवन, अंधेर नगरी चौपट राजा नाटका निर्देशन उज्जवल मित्रा व शुभारंभ का निर्देशन रोहित उपाध्याय ने किया। अधिराज चौहान, मीनू तंवर, संदीप साहू, काव्यांश वैष्णव, निश्का मेहरा, आध्या अग्रवाल, बरखा कुंदनानी, हिमांशु अग्रावत, रश्मित छाबड़ा, मधुश्री भट्ट, विधि पंवार, नंदनी चौहान, मूमल कंवर, नीरज शर्मा ने भूमि का निभाई। सूत्रधा भामिनी निर्माण रहे। मंच निर्देशक ऋषभ हर्षवाल रहे।
Published on:
27 Sept 2023 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
