
गैंगस्टर राजू फौजी देर रात अजमेर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती, भीलवाड़ा में शिनाख्त परैड
अजमेर.
भीलवाड़ा के दो पुलिसकर्मी पवन चौधरी व ओंकार रायका की हत्या के आरोपी गैंगस्टर राजू फौजी को देर रात जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भीलवाड़ा जेल में उसकी शिनाख्त परैड हुई। भीलवाड़ा अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद उसे कड़े सुरक्षा घेरे में मंगलवार रात अजमेर लाया गया। इस दरम्यिान जेएलएन अस्पताल की आपातकालीन इकाई में मरीज व उनके परिजन की आवाजाही पर पाबंदी रही। वहीं जिला पुलिस के कमांडों ने कैदी वार्ड को सुरक्षा घेरे में ले लिया।
भीलवाड़ा क्यूआरटी के जवान गैंगस्टर राजू फौजी को लेकर रात करीब 10.30 बजे जेएलएन अस्पताल लेकर आए। इससे पहले पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने अस्पताल में कड़े सुरक्षा इंतजाम करवाए। माकूल इंतजाम होने के बाद ही फौजी को अस्पताल की आपातकालीन इकाई लगाया गया। अस्थि रोग विशेषज्ञ की राय के बाद उसे कैदी वार्ड में भर्ती कराया। इस दौरान करीब पौन घंटे तक आपातकालीन इकाई में मरीज और उनके परिजन की आवाजाही बंद रही।अस्पताल में एएसपी डा. प्रियंका रघुवंशी, सीओ साउथ मुकेश सोनी, सीओ नॉर्थ छवि शर्मा, कोतवाली थानाप्रभारी शमशेर खां मौजूद थे।
फौजी के चेहरे पर नकाब
करीब पौन घण्टे आपातकालीन इकाई में आवाजाही रोकने के बाद राजू को कम्बल ओढ़ाकर स्टे्रक्चर में बाहर लाया गया। उसके चेहरे पर काला नकाब डाल रखा था। चिकित्सकीय परामर्श के बाद उसे कड़े सुरक्षा घेरे में कैदी वार्ड भेज दिया गया। एसपी शर्मा के मुताबिक कैदी वार्ड में एक निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक समेत कमांडो तैनात किए गए।
भीलवाड़ा में हुई शिनाख्त परैड
इससे पहले भीलवाड़ा पुलिस फौजी को शिनाख्त परैड के लिए महात्मा गांधी अस्पताल से जेल ले गई। शिनाख्त परेड के बाद भी राजू फौजी के चेहरे को पुलिस ने नकाब लगाए रखा। पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पुन: पूछताछ करेगी।
थानेदार-एएसआई ने की शिनाख्त
फौजी के भीलवाड़ा जेल पहुंचने से पहले जेल प्रशासन ने शिनाख्त परेड की पूरी व्यवस्था कर ली थी। रायला थाने के तत्कालीन प्रभारी गजराज चौधरी व वर्तमान में करेड़ा थाने में तैनात एएसआई नेतराम चौधरी ने उपखण्ड अधिकारी ओम प्रभा के समक्ष राजू की शिनाख्त की।
Published on:
29 Dec 2021 02:02 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
