10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Garib Nawaz urs: चांद से तय होगी उर्स के झंडे की तारीख

सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 808 वें उर्स के रसूमात शुरू होंगे।

2 min read
Google source verification
garib nawaz urs

garib nawaz urs

अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (khwaza moinuddin chishty) के 808 वें उर्स (annual urs) के झंडे की तारीख इस माह दिखने वाले चांद से तय होगी। जमादि उल आखिर माह के चांद के बाद ही फरवरी के दूसरे पखवाड़े में बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने का कार्यक्रम तय होगा।

Read More: पंचायतराज चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही कांग्रेस सरकार

सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 808 वां उर्स फरवरी में मनाया जाएगा। परम्परानुसार भीलवाड़ा (bhilwara) का गौरी परिवार (gauri family) झंडा लेकर अजमेर आएगा। झंडे को बुलंद दरवाजे पर चढ़ाने की तिथि इस माह दिखने वाली चांद (moon) से तय होगी। यह महीना मुस्लिम कलैंडर के अनुसार जमादि उल आखिर कहलाता है।

Read More: अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज तक पहुंची व्यापमं घोटाले की आंच

रजब का चांद दिखने के बाद उर्स
रजब का चांद दिखने के बाद फरवरी में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 808 वें उर्स के रसूमात (traditions) शुरू होंगे। रजब की पहली से छठी तारीख विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उर्स के दौरान होने वाली महफिल (mahfil) में परम्परानुसार दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन सदारत करेंगे। दीवान मध्यरात्रि को आस्ताना शरीफ में प्रवेश कर मजार शरीफ पर गुलाब जल (rose water) और केवड़े से गुस्ल देंगे। इस दौरान देश की विभिन्न खानकाहों के सज्जादानशीन, सूफी, मशायख और जायरीन मौजूद रहेंगे।

Read More: बोले एसपी..गलती पर तुरंत टोकें पुरुषों को, तभी सीखेंगे महिला सम्मान

गूंजेंगे शादियाने
दरगाह परिसर में नगाड़े और शादियाने गूंजेंगे। बड़े पीर की पहाड़ी की परम्परानुसार तोप दागकर उर्स की शुरुआत का पैगाम दिया जाएगा। रजब की पहली तारीख से छह रजब तक ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स चलेगा। छठी शरीफ की रस्म यानि छोटे कुल के दिन जायरीन केवड़े और गुलाब जल से दरगाह की धुलाई करेंगे। इसके बाद बड़े कुल की रस्म होगी।

Read More: Chinki Minki: मैं चिंकी यह मिन्की....इसका पता नही आप भी देखिए वीडियो