
army general bipin rawat
थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत रविवार को अजमेर पहुंचे। उन्हेांने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में नवनिर्मित छात्रवास और प्रेरक भवन का उद्घाटन किया। साथ ही स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। अलबत्ता रावत के स्कूल पहुंचने से पहले ही सेना पूरे स्कूल को छावनी बना दिया। यहां किसी परिन्दे को भी घुसने की इजाजत नहीं मिली। सेना प्रमुख भी फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए है।
जनरल रावत सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से शनिवार को नसीराबाद पहुंचे थे। उन्होंने यहां अधिकारियों से मुलाकात की। जनरल रावत का रविवार को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल पहुंचे। उन्होंने यहां नवनिर्मित छात्रावास और प्रेरक भवन का उद्घाटन किया।
प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अमित डागर सहित अन्य मौजूद रहे। रावत ने एसेम्बली हॉल में छात्रों से बातचीत भी की। कार्यक्रम को देखते हुए सेना ने स्कूल परिसर में मोर्चा संभाल लिया। स्कूल और आसपास के इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
मीडिया से बनाई दूरी
सेना प्रमुख रावत के अजमेर पहुंचते ही सेना ने जबरदस्त किलेबंद कर दी। रावत भी मीडिया से दूरी बनाए हुए है। मीडियाकर्मियों के पहुंचने पर रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने रावत से मुलाकात और बातचीत पर प्रतिबंध होने की जानकारी दी। साथ ही किसी को भी राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में प्रवेश देने से इन्कार कर दिया।
कई चुनौतियां हैं देश के सामने
मौजूदा समय देश के सामने कई चुनौतियां हैं। चीन के साथ डोकलाम विवाद फिर शुरू हो गया है। चीन ने डोकलाम क्षेत्र में कई निर्माण कार्य भी शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी का सिलसिला थमा नहीं है। वहां हाल में सीमा पार से वीजा लेकर आए भाड़े के दो आतंकी पकड़े गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहली बार सुरक्षा बलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परस्पर सेना भी मामले दर्ज किए हैं। सेना में अत्याधुनिक हथियारों की काफी जरूरत बताई जाती रही है। कई सेवानिवृत्त सैनिकों के वेतनमान-पैंशन से जुड़े मुद्दे भी लम्बित हैं।
लाम्बा भी दूर रहे थे मीडिया से
बीते साल दिसम्बर में नौ सेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा अजमेर के मेयो कॉलेज के वार्षिकोत्सव में आए थे। लाम्बा खुद भी मेयो के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने यहां पुरस्कार वितरण किया था। लाम्बा ने भी मीडिया से दूरी बनाए रखी थी। मीडिया से कुछ सवाल पूछने चाहे तो उन्होंने नो कमेंट्स कहते हुए बातचीत से इन्कार कर दिया था।
Published on:
04 Feb 2018 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
