26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS 2021 pre exam _ सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एमबीसी की कट ऑफ रही बराबर

आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 23 दिन में घोषित, 988 पदों पर होनी है भर्ती

2 min read
Google source verification
RAS 2021 pre exam _ सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एमबीसी की कट ऑफ रही बराबर

RAS 2021 pre exam _ सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एमबीसी की कट ऑफ रही बराबर

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम प्रारंभिक परीक्षा के महज 23 दिन में जारी हुआ है। अध्यक्ष डॉ.भूपेंद्र यादव का कार्यकाल 1 दिसंबर को समाप्त होने के चलते आयोग ने तत्परता से परिणाम जारी किया है।

परिणाम में सामान्य पुरुष महिला, ओबीसी-एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के कट ऑफ माक्र्स बराबर रहे हैं।

20 हजार 102 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

आयोग ने श्रेणीवार 20 हजार 102 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया है। यह अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। दो अभ्यर्थियों के परिणाम राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश से रोके गए हैं। संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आरएएस-2021 के तहत 988 पदों पर भर्ती होनी है।

वर्गवार कड़ा रहा मुकाबला
आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 के तहत पुरुष वर्ग में सामान्य पुरुष, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एमबीसी (सामान्य) की कट ऑफ 84.72 प्रतिशत रही है। इसी तरह महिला वर्ग में सामान्य महिला, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एमबीसी (सामान्य) की कट ऑफ 79.63 प्रतिशत रही है। विधवा वर्ग में भी सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग की कट ऑफ 32.87 प्रतिशत तथा तलाकशुदा वर्ग में सामान्य और ओबीसी वर्ग की कट ऑफ 71.30 प्रतिशत रही है।

शैतिज श्रेणी में कट ऑफ

राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा की कट ऑफ 49.54 प्रतिशत, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा की कट ऑफ 15.74, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (नॉन टीएसपी) में 13. 89 और टीएसपी वर्ग में 23.15 प्रतिशत रही है।

पुरुष वर्ग में अन्य कट ऑफ

सामान्य (टीएसपी)-80.56

एससी सामान्य-72.69

एससी टीएसपी-72.22

एसटी सामान्य-76.85

एसटी (टीएसपी)-58.80

महिला वर्ग में अन्य कट ऑफ

सामान्य (टीएसपी)-72.22

एससी सामान्य-66.20

एसटी सामान्य-72.22

एसटी (टीएसपी)-50.00

अब होगी मुख्य परीक्षा

आयोग ने 27 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के लिए 6.48 लाख विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3 लाख 20 हजार 34 अभ्यर्थी (49.37) ने परीक्षा दी। मुख्य परीक्षा संभवत: दिसंबर से मार्च के दौरान कराई जाएगी।