
गिरी गाज : एसआई-हैड कांस्टेबल-सिपाही लाइन हाजिर
अजमेर.
सेशन कोर्ट तिराहे स्थित पान की केबिन संचालक दो भाइयों को केबिन से उठा ले जाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने सिविल लाइन्स थाने के उपनिरीक्षक हनुमान सिंह, हेड कांस्टेबल अर्जुनराम समेत एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। तीनों के खिलाफ मामले में विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
शनिवार देर रात तक सिविल लाइन्स थाने में चले घटनाक्रम के बाद रविवार सुबह एसपी चूनाराम जाट ने थानाप्रभारी दलबीर सिंह फौजदार से प्रकरण में तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की। फौजदार की रिपोर्ट पर एसपी ने उप निरीक्षक हनुमान सिंह, हेड कांस्टेबल अर्जुनराम व सिपाही जीवणराम को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने मामले में तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए। प्रकरण की जांच सीओ (नॉर्थ) छवि शर्मा को सौंपी गई है।
चार वीडियो हुए वायरल
सेशन कोर्ट तिराहे पर पान केबिन संचालक और उसके भाई से मारपीट के सोशल मीडिया पर वायरल हुए 4 वीडियो की पड़ताल में भी पुलिस जुटी है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार 10 सितम्बर रात्रि करीब साढ़े 10 बजे सेशन कोर्ट तिराहे पर स्थित निहाल पान भंडार पर सिविल लाइन्स थाने की जीप में पहुंचे पुलिसकर्मियों और केबिन संचालक के बीच हुई बोलचाल के बाद हेड कांस्टेबल अर्जुनराम ने सूर्यप्रकाश और दिनेश सांखला के साथ मारपीट कर दी। पुलिसकर्मी दोनों भाइयों को उठाकर थाने ले जाने के बजाए घूघरा ले गए। इधर मारपीट की सूचना पर परिजन व क्षेत्रवासी थाने पहुंच गए। उन्होंने दोनों के थाने पर नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया। हालांकि सीओ (नॉर्थ) छवि शर्मा, एसएचओ दलबीर सिंह व क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण ने समझाइश कर मामला शांत कर दिया था।
Published on:
12 Sept 2022 01:57 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
