19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Girls Tracking: लगाए जयकारे, बढ़ाए तारागढ़ पहाड़ी पर कदम

तारागढ़ किले पर पहुंचते ही कैडेट्स के चेहरे खिल उठे। सबने आसपास के नजारों को मोबाइल में कैद दिया।

2 min read
Google source verification
लगाए जयकारे, बढ़ाए तारागढ़ पहाड़ी पर कदम

लगाए जयकारे, बढ़ाए तारागढ़ पहाड़ी पर कदम

विभिन्न प्रांतों की एनसीसी कैडेट्स (all india girls tracking expidition) ने मंगलवार को तारागढ़ पहाड़ी कदम बढ़ाए। उन्होंने उत्साह के साथ पथरीली डगर पर ट्रेकिंग की। कैडेट्स ने पहाड़ी की ऊंची चोटी पर पहुंच कर ध्वज फहराया। इसमें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान निदेशालय की कैडेट्स ने ट्रेकिंग की। अधिकारियों ने अरावली पर्वतमाला की जैव विविधता, औषधीय पौधों और पौराणिक महत्ता बारे में कई जानकारियां दी। कैडेट्स ने भारत माता के जयकारे लगाए। तारागढ़ किले पर पहुंचते ही कैडेट्स के चेहरे खिल उठे। सबने आसपास के नजारों को मोबाइल में कैद दिया।

कराया अजमेर-पुष्कर भ्रमण

कैडेट्स (NCC cadets)के दूसरे दल को ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, राजकीय संग्रहालय, सोनीजी की नसियां, बारादरी का भ्रमण कराया गया। बुधवार को कैडेट्स नारेली की पहाड़ी पर ट्रेकिंग कराई जाएगी। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप गोंदारा, सांसद भागीरथ चौधरी, नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी जयेश मीणा हरी झंडी दिखाएंगे।

अनुशासन का पर्याय एनसीसी

विधायक देवनानी (vasudev devnani) ने कहा कि। ट्रेकिंग जैसे साहसिक अभियान निडर बनाते हैं। उप महापौर जैन ने कहा छात्राएं और महिलाएं सभी क्षेत्रों में अहम योगदान दे रही हैं। विधिक प्राधिकरण सचिव जाट ने कहा कि महिलाएं आकाश, धरती और जल में देश की सरहद की बखूबी रक्षा कर रही हैं। शाम को सर्पमित्र सुखदेव भट्ट ने कैडेट्स को विभिन्न सर्प प्रजातियों के अलावा सर्पदंश से बचाव, संरक्षण की जानकारी दी। इस दौरान ट्रेक इंचार्ज कर्नल तेजेंद्र सिंह, कर्नल समीर चौधरी, कर्नल बी.पी. फर्नांडीस, लेफ्टिनेंद दीपसिंह, डॉ. संत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।