20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good Friday: पवित्र शनिवार पर होगी प्रेयर, करेंगे यीशू को याद

प्रभु यीशू की स्तुति में प्रार्थना, उपवास आदि कार्य करते हैं। इसके तहत पवित्र शनिवार (ख्रीस्त का पुनरुत्थान) दिन मनाया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
holy saturday

holy saturday

अजमेर.

गुड फ्राइडे के बाद मसीह धर्मालंबी पवित्र शनिवार मना रहे हैं। शाम को विभिन्न चर्च में प्रार्थना होगी। इसके बाद रविवार को ईस्टर मनाया जाएगा।

सेंट एन्सलम्स स्कूल स्थित इमेक्यूलेट कंसेप्शनल कथीड्रल में क्रूस यात्रा निकाली गई। प्रभु के पहाड़ी पर उपदेश देने, सैनिकों द्वारा प्रभु यीशू को बांधने, सूली पर चढ़ाने का वृतांत सुनाया गया। यह सुनकर कई मसीह धर्मावलंबियों की आंखें छलछला उठीं। महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और युवाओं ने पवित्र क्रूस के आगे सिर झुकाकर परमात्मा यीशू को याद दिया। बिशप पायस थॉमस डिसूजा, फादर कॉसमॉस शेखावत सहित विभिन्न चर्च के पुरोहित, नन और मसीह धर्मावलंबी मौजूद रहे।
इसी तरह विभिन्न प्रोटेस्टेंट चर्च में भी प्रार्थना हुई। प्रभु यीशू के बलिदान पर मसीह धर्मावलंबियों ने उपवास रखा। धर्म गुरुओं ने स्टेशन ऑफ द क्रॉस और सात वाणियों के उपदेश दिए। यीशू को प्राण दंड की आज्ञा, माता मरियम से मुलाकात, वेरोनिका द्वारा यीशू का चेहरा पौंछने, यीशू का दूसरी बार गिरने और अन्य वृतांत सुनकर लोग गमजदा हो गए।

मनाएंगे पवित्र शनिवार
मसीह धर्मावलंबी चालीस दिन तक प्रभु यीशू की स्तुति में प्रार्थना, उपवास आदि कार्य करते हैं। इसके तहत पवित्र शनिवार (ख्रीस्त का पुनरुत्थान) दिन मनाया जाता है। इस दौरान विशेष प्रार्थना होगी।

ईस्टर कल
रविवार को प्रभु यीशू के पुर्नजन्म लेने पर ईस्टर पर्व मनाया जाएगा। रॉबसन मेमोरियल चर्च, सेंट जोंस चर्च, सेंट मेरीज चर्च, माउन्ट कार्मेल, आर.सी. भट्टा चर्च सहित अन्य गिरजाघरों में प्रार्थना होगी।