
cbse result
अजमेर.
सीबीएसई के कला, वाणिज्य विज्ञान वर्ग में विद्यार्थियों के नतीजे अपेक्षाकृत ठीक रहे हैं। देश में 1 लाख 57 हजार 934 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत (13.24 प्रतिशत) या इससे ज्यादा अंक प्राप्त किए। जबकि 38 हजार 686 (3.24 प्रतिशत) ने 95 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए। अजमेर रीजन में करीब 48 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत और इससे अधिक अंक हासिल किए हैं।
अजमेर रीजन में 110 विद्यार्थियों ने 40 से 45 और 1,250 ने 45 से 50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 17 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने 50 से 60 प्रतिशत, 46 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने 60 से 75 प्रतिशत तक अंक हासिल किए हैं। इसी तरह 48 ने 75 से 90 (30.50) और 10 हजार 125 ने 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं।
देश में यूं रहा बारहवीं का नतीजा...
कुल छात्राएं उत्तीर्ण-92.15
पिछले साल से 3.45 प्रतिशत ज्यादा
कुल छात्र उत्तीर्ण-86.19
पिछले साल से 6.79 प्रतिशत ज्यादा
ट्रांसजेंडर-66.67 प्रतिशत
विद्यार्थी करा सकेंगे अंक गणना और पुनर्मूल्यांकन
अजमेर. सीबीएसई के बारहवीं के विद्यार्थी अंक गणना, पुनर्मूल्यांकन के अलावा जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। बोर्ड इन सुविधाओं के लिए जल्द कार्यक्रम जारी करेगा।
सीबीएसई प्रतिवर्ष बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को अंकों की गणना, पुनर्मूल्यांकन और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा देता है। अंकों की गणना के लिए बारहवीं के विद्यार्थी 500 रुपए प्रति विषय फीस देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अंकों की गणना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जंची की उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रति विषय 700 रुपए फीस देनी होगी।
इसी तरह अंक गणना और जंची हुई कॉपी की प्रति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। इसके लिए प्रति प्रश्न सौ रुपए शुल्क देना होगा। फीस नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से दी जा सकेगी।
Published on:
14 Jul 2020 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
