13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News..किशनगढ़ एयरपोर्ट से 8 शहरों के लिए चलेंगी फ्लाइट्स

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
8 new flights soon

flight

मदनगंज-किशनगढ़.

भारत सरकार ने उड़ान-3 (तृतीय चरण) के तहत किशनगढ़ एयरपोर्ट से विमान सेवा के लिए 8 नए रूटों को मंजूरी दे दी है। किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के बाद अब इन 8 नए रूटों पर भी हवाई सेवा शुरू होगी और अब वह दिन दूर नहीं जबकि यहां से यात्री इन 8 नए रूटों के लिए हवाई सफर करते दिखाई देंगे। भारत सरकार ने महीने के शुरुआत में ही हैदराबाद, अहमदाबाद, इंदौर, सूरत, लखनऊ, जैसलमेर, उदयपुर और जोधपुर रूट के लिए एयरलाइंस कम्पनियों से ऑनलाइन बिडिंग (प्रस्ताव) मांगा था। जिसे सरकार ने मंजूर कर स्वीकृति दे दी।

भारत सरकार ने रिजनल कनेक्टीविटी स्कीम के तहत छोटे नए एयरपोर्ट और बड़े एयरपोर्ट के बीच हवाई सेवा शुरू करने के लिए एयरलाइंस कम्पनियों से ऑनलाइन बिडिंग (प्रस्ताव मांगना, ऑफर देना) का कार्य शुरू किया था। किशनगढ़ एयरपोर्ट से 8 नए रूटों पर एयरलाइंस कम्पनियों ने अपनी-अपनी बिडिंग सरकार को दी। जिसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई। कुछ ही समय बाद दिल्ली रूट और इन 8 नए रूट समेत अब 9 रूटों पर किशनगढ़ एयरपोर्ट से हवाई यात्रा के लिए फ्लाइटें उपलब्ध रहेगी।

इन नए रूटों पर चलेगी फ्लाइट
उदयपुर, लखनरू, अहमदाबाद, हैदराबाद, सूरत, जैसलमेर, जोधपुर एवं इंदौर। इन चिन्हित नए रूटों पर जूम एयर, गोडावत एवं स्पाइस जेट एयरलाइंस कम्पनी ने विमान सेवा शुरू करने में रूचि दिखाई है।

छह महीने में शुरू करनी होगी फ्लाइट
इन चिन्हित 8 नए इन रूटों पर हवाई सेवा शुरू करने की एवज में दी जाने वाले सब्सिडी एवं अन्य सुविधाएं से जुड़े प्रस्तावों को हरी झंदी दे दी गई। लेकिन अब छह महीने में एयरलाइंस कम्पनियों को चिन्हित रूटों पर हवाई सेवा शुरू करनी होगी। जूम एयर, गोडावत एवं स्पाइस जेट एयरलाइंस अपने छोटे विमानों से जल्द हवाई सेवा शुरू करने की कवायद में जुट गई है।

मुम्बई के लिए स्पाइस जेट इच्छुक
किशनगढ़ एयरपोर्ट से मुम्बई के बीच हवाई सेवा शुरू करने के लिए स्पाइस जेट एयरलाइंस ने पूर्व में ही इच्छा जता चुका है। दिल्ली के बीच हवाई सेवा परवान पर है। इसके साथ ही 8 नए रूटों पर भी विमान सेवा शुरू हो जाती है तो किशनगढ़ एयरपोर्ट से यात्री विमानों की काफी आवाजाही रहेगी।

खुशी का समय
किशनगढ़ एयरपोर्ट 8 और नए रूटों से जुड़ जाएगा। यह काफी अच्छा और खुशी का समय है। इंफ्रास्ट्रेक्टर बढ़ाने की जरुरत है। उसकी भी कवायद शुरू की जाएगी।

अशोक कपूर, निदेशक, किशनगढ़ एयरपोर्ट।
सच हुआ सुनहरा सपना

यह सुनहरे सपने का साकार होने जैसा है। किशनगढ़ और अजमेर जिले के लोगों को हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी। व्यापार और शिक्षा के साथ चहुंमुखी विकास को भी नई उड़ान मिलेगी।
सुरेश टांक, विधायक, किशनगढ़।

बढ़ेगा व्यापार
नए 8 रूटों पर भी हवाई सेवा को मंजूरी मिलना खुशी की बात है। इससे किशनगढ़ मार्बल मंडी के साथ अन्य व्यापार को भी गति मिलेगी।

राजू गुप्ता, उपाध्यक्ष, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन।
देश के प्रमुख शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू करने की केंद्र सरकार से मांग की थी और अब 8 नए रूटों पर हवाई सेवा शुरू करने की स्वीकृति मिल गई है। अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी यहां से हवाई सेवा शुरू की जानी चाहिए ताकि यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हो सके।

भागीरथ चौधरी, पूर्व विधायक, किशनगढ़।