
online booking of dargah guest house
अजमेर।
ख्वाजा साहब के उर्स में देश-विदेश से आने वाले जायरीन के लिए दरगाह कमेटी ने गरीब नवाज गेस्ट हाउस में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू करने की तैयारी कर ली है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस साल मार्च में आने वाले उर्स तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा कायड़ विश्राम स्थली में 100 टॉयलेट निर्माण और 1.5 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी की मंजूरी भी दरगाह कमेटी को मिल गई है।
गरीब नवाज गेस्ट हाउस दरगाह के बिल्कुल नजदीक है और अन्य होटल-गेस्ट हाउसों की तुलना में सस्ता भी है। इस कारण अधिकतर जायरीन इसी गेस्ट हाउस में ठहरना चाहते हैं। यही कारण है कि यहां महीनों पहले कमरे बुक हो जाते हैं। दरगाह नाजिम आई. बी. पीरजादा ने बताया कि जल्द ही दरगाह गेस्ट हाउस में ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। कमेटी इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि विश्राम स्थली में मौलाना आजाद फाउंडेशन की ओर से 100 टॉयलेट बनवाए जाएंगे। वहीं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण एवं वित्त निगम की ओर से 1.5 लाख लीटर क्षमता की टंकी निर्माण का निर्णय किया गया है।
100 से 1600 रुपए के कमरे
सदस्य जावेद पारेख ने बताया कि गरीब नवाज गेस्ट हाउस में 100 से लेकर 1600 रुपए रोजाना में कमरे उपलब्ध हैं। इनमें करीब 45 एसी रूम है। उन्होंने बताया कि उर्स केदौरान 6 दिन के लिए कमरा बुक किया जाता है। दरगाह क्षेत्र में होटलों में उर्स के दौरान 10 दिन के लिए कमरे बुक होते हैं। इस दौरान किराया दोगुना-तीन गुना हो जाताह ै। दरगदाह क्षेत्र की अन्य होटल में दस दिन के 20 से 60 हजार रुपए तक वसूले जाते हैं। इनके मुकाबले दरगाह गेस्ट काफी सस्ता है।
यह होगी सुविधा
दरगाह गेस्ट हाउस में करीब 180 कमरे हैं। जायरीन कहीं भी बैठे इन कमरों के अंदर की सुविधा को देख सकेगा और उसी के अनुरूप अपने पसंद का कमरा बुक करा सकेगा। जो भी कमरे उपलब्ध होंगे उनकी बुकिंग हो सकेगी। जायरीन को यहां कई सुविधाएं मिलेंगी।
Published on:
06 Jan 2018 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
