19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: पॉलीटेक्निक स्टूडेंट्स के लिए बनेंगे ई-कंटेंट, होगा ये फायदा

प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज शिक्षकों को को ई-कंटेंट तैयार करने के लिए कहा गया है।

2 min read
Google source verification
e-content for students

e-content for students

रक्तिम तिवारी/अजमेर. प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज (polytechnic college) शिक्षक अब विद्यार्थियों के लिए ई-कंटेंट (E-Content) तैयार करेंगे। साथ ही कंटेट को यू-ट्यूब (u-tube) पर अपलोड करेंगे। इससे विद्यार्थियों को अध्ययन-अध्यापन (teaching and learning) में सहूलियत होगी। तकनीकी शिक्षा (पॉलीटेक्निक) के निदेशक दरिया सिंह ने यह निर्देश जारी किए हैं। सिंह ने अजमेर के पॉलीटेक्निक कॉलेज का दौरा भी किया।

Read More: Traffic Divert: सडक़ पर गाड़ी चलाने से पहले पढ़ें यह खबर, 27 से बदल जाएगा आपका रूट

सिंह ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में त्वरित नवाचार (innovation) और तकनीकी इस्तेमाल (techniques) बेहद आवश्यक है। प्रदेश की पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी इनकी शुरुआत हुई है। डिप्लोमा कोर्स में अध्ययनरत विद्यार्थियों को हाईटेक सुविधाएं (hi-tech) उपलब्ध करानी जरूरी हैं। लिहाजा प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज शिक्षकों को को ई-कंटेंट तैयार करने के लिए कहा गया है।

Read More: लॉटरी में जीती कांगेस प्रतयाशी शारदा मितलवाल - भाजपा की अनिता मित्तल को हराया

यू ट्यूब पर करेंगे अपलोड
शिक्षक इन ई-कंटेंट को यू-ट्यूब पर अपलोड करेंगे। इससे विद्यार्थियों (students)को विषयवार पढ़ाई में सहूलियत होगी। शिक्षकों को शैक्षिक के अलावा विद्यार्थियों को सकारात्मक (positive) विचारों से जुड़े वीडियो (vedio) भी बनाकर अपलोड करने होंगे। इससे विद्यार्थियों (students)का सर्वांगीण विकास होगा।

Read More: Municipal elections - 2019 नसीराबाद कांग्रेस पार्षद मतदान के बाद वापसी लेते हुए

किया कॉलेज का निरीक्षण
निदेशक दरिया सिंह ने माखुपुरा स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण (inspection) भी किया। उन्होंने कॉलेज में प्रयोगशाला, कक्षाएं, पुस्तकालय, खेल मैदान और अन्य संसाधनों (infrastructure) का जायजा लिया। प्राचार्य अशोक कुमार ने उनका स्वागत किया।

Read More:Municipal elections - 2019 : नसीराबाद नगर पालिका में बीजेपी के पार्षद वोटिंग करते हुए ,देखें वीडियो

सिंह ने शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संविधान दिवस पर शपथ भी दिलाई। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता एस. के. धोधावत, भरत गोकलानी और अन्य मौजूद रहे।

Read More: प्रभारी सचिव हर सप्ताह करेंगे सम्पर्क के मामलों का रिव्यू