
e-content for students
रक्तिम तिवारी/अजमेर. प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज (polytechnic college) शिक्षक अब विद्यार्थियों के लिए ई-कंटेंट (E-Content) तैयार करेंगे। साथ ही कंटेट को यू-ट्यूब (u-tube) पर अपलोड करेंगे। इससे विद्यार्थियों को अध्ययन-अध्यापन (teaching and learning) में सहूलियत होगी। तकनीकी शिक्षा (पॉलीटेक्निक) के निदेशक दरिया सिंह ने यह निर्देश जारी किए हैं। सिंह ने अजमेर के पॉलीटेक्निक कॉलेज का दौरा भी किया।
सिंह ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में त्वरित नवाचार (innovation) और तकनीकी इस्तेमाल (techniques) बेहद आवश्यक है। प्रदेश की पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी इनकी शुरुआत हुई है। डिप्लोमा कोर्स में अध्ययनरत विद्यार्थियों को हाईटेक सुविधाएं (hi-tech) उपलब्ध करानी जरूरी हैं। लिहाजा प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज शिक्षकों को को ई-कंटेंट तैयार करने के लिए कहा गया है।
यू ट्यूब पर करेंगे अपलोड
शिक्षक इन ई-कंटेंट को यू-ट्यूब पर अपलोड करेंगे। इससे विद्यार्थियों (students)को विषयवार पढ़ाई में सहूलियत होगी। शिक्षकों को शैक्षिक के अलावा विद्यार्थियों को सकारात्मक (positive) विचारों से जुड़े वीडियो (vedio) भी बनाकर अपलोड करने होंगे। इससे विद्यार्थियों (students)का सर्वांगीण विकास होगा।
किया कॉलेज का निरीक्षण
निदेशक दरिया सिंह ने माखुपुरा स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण (inspection) भी किया। उन्होंने कॉलेज में प्रयोगशाला, कक्षाएं, पुस्तकालय, खेल मैदान और अन्य संसाधनों (infrastructure) का जायजा लिया। प्राचार्य अशोक कुमार ने उनका स्वागत किया।
सिंह ने शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को संविधान दिवस पर शपथ भी दिलाई। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता एस. के. धोधावत, भरत गोकलानी और अन्य मौजूद रहे।
Published on:
27 Nov 2019 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
