
airport authority of india Sail aircraft flying from jabalpur airport
मदनगंज-किशनगढ़ ।
लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार अजमेर और किशनगढ़ के बाशिंदों का हवाई यात्रा का सपना सच होने जा रहा है। किशनगढ़ एयरपोर्ट से शुक्रवार से नियमित विमान सेवा शुरू होगी। गुरुवार दोपहर बाद से ही हवाई सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
सुप्रीम एयरलाइंस ने अपने छोटे विमान (9 सीटर) के माध्यम से डेली हवाई सेवा शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह सेवा शुक्रवार से शुरू की जा रही है। प्रति यात्री किराया ढाई से तीन हजार रुपए होगा। भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण ने हवाई सेवा संचालन की प्रक्रिया पूरी कर किशनगढ़ एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
एक घंटे में उदयपुर :
सुप्रीम एयरलाइंस ने अपना शेड्यूल एयरपोर्ट प्रबंधन को सौंप दिया है। अब इसके अनुरूप ही यहां से विमान सेवा का नियमित संचालन रहेगा। शेड्यूल के अनुसार सुबह 11.15 बजे सवारी विमान उदयपुर से किशनगढ़ के लिए उड़ान भरेगा और 12.15 बजे यहां पहुंचेगा। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे सवारी विमान किशनगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा और 1.30 बजे उदयपुर पहुंचेगा।
जोधपुर-उदयपुर भी हवाई सेवा :
सुप्रीम एयरलाइंस अपने 9 सीटर विमान से जोधपुर-उदयपुर के बीच भी हवाई सेवा का संचालन करेगी। शेड्यूल के अनुरूप सुबह 10 बजे सवारी विमान जोधपुर से उड़ान भरेगा और सुबह 11 बजे उदयपुर पहुंचेगा। इसी प्रकार 1.45 बजे उदयपुर से सवारी विमान उड़ान भरेगा और 2.45 बजे जोधपुर पहुंचेगा।
आज दोपहर बाद से बुकिंग शुरू : सुप्रीम एयरलाइंस हवाई सेवा संचालन के लिए गुरुवार दोपहर बाद ही बुकिंग शुरू करेगा। बुकिंग सुप्रीम एयरलाइंस की साइट पर की जा सकेगी।
सीएम ऑफिस भेजी फाइल :
सूत्रों के अनुसार सुप्रीम एयरलाइंस की 1 दिसम्बर से शुरू होने वाली हवाई सेवा की अनुमति के लिए सीएम कार्यालय अप्रुवल के लिए फाइल भेजी गई है। संभवत: गुरुवार सुबह इसकी अप्रूवल मिल जाएगी। इसी के अनुरूप कम्पनी ने यह शेड्यूल भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया है।
सुप्रीम एयरलाइंस की ओर से डेली शेड्यूल के अनुरूप विमान सेवा शुरू की जा रही है। इसकी समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फिलहाल एयरलाइंस कम्पनी अपने छोटे विमान से ही हवाई सेवाएं देगी।
- अशोक कपूर, निदेशक किशनगढ़ एयरपोर्ट
Published on:
30 Nov 2017 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
