
अजमेर . व्यवसायिक रूप से घाटे में चल रही अजमेर-पुष्कर ट्रेन की रफ्तार में इजाफा किया जा रहा है। एक नवम्बर से जारी होने वाले नए टाइम टेबल के तहत इस गाड़ी में सफर करने पर 25 मिनट का समय बचेगा। आने वाले दो माह में इस गाड़ी की रफ्तार को और तेज किया जाएगा।
सुस्त रफ्तार होने की वजह से अजमेर-पुष्कर के बीच आने-जाने वाले यात्री इस गाड़ी से लगातार दूरी बनाए हुए हैं। सड़क मार्ग की तुलना में लगभग दोगुनी दूरी और ट्रेन की सुस्त रफ्तार की वजह से इस गाड़ी को पहले दिन से ही यात्रियों ने नजरअंदाज कर दिया। यही वजह रही कि इस गाड़ी के अधिकांश कोच खाली ही रहते हैं। टाइम पास अथवा पिकनिक मनाने वाले यात्री ही इस गाड़ी में सफर करना पसंद करते हैं।
अब बढ़ाई रफ्तार
इस ट्रेन को अब तक न्यूनतम 15 से अधिकतम 45 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जाता है। इसमें भी अधिकांश समय यह ट्रेन 15-20 की स्पीड से ही चलती है। यात्रियों की बेरुखी को देखते हुए एक नवम्बर से इस गाड़ी की स्पीड 50 किमी प्रति घंटा की जा रही है। इससे इस ट्रेन में सफर का समय डेढ़ घंटे की बजाए एक घंटा पांच मिनट हो जाएगा। आगामी दो माह में ट्रेक पर तकनीकी सुधार करके इस गाड़ी को अधिकतम 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा। इसके बाद अजमेर-पुष्कर के बीच का समय लगभग 45 मिनट रह जाएगा।
अजमेर की चार ट्रेनों के समय में बदलाव
एक नवम्बर से लागू होने जा रही रेलवे की समय सारिणी में अजमेर की चार गाडिय़ों का समय पांच से 10 मिनट का परिवर्तित हो रहा है। इसमें राजधानी, चेतक एक्सप्रेस सहित पुष्कर ट्रेन शामिल है।
ट्रेन नंबर 12957 अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रात्रि 12.55 बजे अजमेर पहुंचकर रात्रि 1 बजे रवाना होगी। अब तक इस ट्रेन का आगमन समय रात्रि 12.50 और रवानगी समय 12.55 था।
ट्रेन नंबर 12982 उदयपुर- दिल्ली चेतक एक्सप्रेस रात्रि 10.30 बजे आकर 10.40 बजे रवाना होगी। अब तक इस ट्रेन का आगमन समय रात्रि 10.35 और रवानगी समय 10.45 बजे है। इसी प्रकार अजमेर-पुष्कर ट्रेन सुबह 10 बजे के स्थान पर 9.50 बजे रवाना होगी। पुष्कर-अजमेर ट्रेन भी अजमेर स्टेशन पर शाम 5.30 बजे के स्थान पर दस मिनट पूर्व 5.20 बजे आएगी।
Published on:
30 Oct 2017 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
