अजमेर .राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra )एमडीएस यूनिवर्सिटी( MDS University) पहुंचे। यहां कुलपति आर पी सिंह ने उनका स्वागत किया। यूनिवर्सिटी में ‘सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महर्षि दयानन्द सरस्वती’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी(National seminar)में शिरकत की। राज्यपाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर संगोष्ठी की शुरूआत की।बताया जा रहा है कि राज्यपाल की पत्नी यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में ही रुकेंगी। बताया जा रहा है कि राज्यपाल कलराज मिश्र का कार्यक्रम में आंशिक बदलाव आया है।अब एमडीएस यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में लेंगे दोपहर का भोजन। पहले सर्किट हाउस (Circuit house) में लेना था लंच।