11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Govt Jobs: संस्कृत कॉलेज में होगी 200 शिक्षकों की भर्ती

यह कॉलेज स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन थे। पांच वर्ष पूर्व इन्हें उच्च शिक्षा विभाग के अधीन किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
 200 Techers recruitment in sanskrit colleges

200 Techers recruitment in sanskrit colleges

राज्य के संस्कृत कॉलेज और अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग को 200 शिक्षकों की भर्ती की अभ्यर्थना मिली है। विषयवार ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से भरने शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी होगी।

राज्य में अजमेर सहित कोटा, उदयपुर, नाथद्वारा, डूंगरपुर, बीकानेर, सीकर, जोधपुर, जयपुर सहित अन्य जिलों में सरकारी संस्कृत कॉलेज हैं। शुरुआत में यह कॉलेज स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन थे। पांच वर्ष पूर्व इन्हें उच्च शिक्षा विभाग के अधीन किया गया है।

आयोग को मिली अभ्यर्थना

आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि संस्कृत शिक्षा (कॉलेज शिक्षा) से 200 सहायक आचार्यों की भर्ती की अभ्यर्थना मिली है। आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

यों हैं विषयवार पद (आयोग के अनुसार)

हिन्दी-37, अंग्रेजी-27, राजनीति विज्ञान-05, व्याकरण-36, इतिहास-03, सामान्य संस्कृत-38, साहित्य-41, धर्मशास्त्र-03, ज्योतिष गणित-2, यजुर्वेद-02, ज्योतिष फलित-01, ऋग्वेद-01, सामान्य दर्शन-01, भाषा विज्ञान-01, योग विज्ञान-01

पढ़ें यह खबर भी: पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से च होगी दरगाह में पेश
अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 812वें उर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर शनिवार दोपहर 2 बजे दरगाह में पेश की जाएगी। पीएम मोदी के गुरुवार को चादर सौंपने के दौरान अल्पसंख्यक कार्य और महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, खादिम सैयद सलमान चिश्ती, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तारीख मंसूर, किछौछा शरीफ के गद्दीनशीन हाजी सैयद मोहम्मद अशरफ, हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के गद्दीनशीन फरीद अहमद निजामी, जावेद कुतुबी, नसीरुद्दीन चिश्ती, डॉ. मौलाना सैयद काल्बे राशिद, मौलाना नूरानी नख्शबंदी, हासीन अगाड़ी आदि मौजूद रहे।

आहता-ए-नूर में होगी महफिलदरगाह के आहता-ए-नूर में पीएम मोदी का भेजा गया संदेश पढ़ा जाएगा। यहां महफिल में सूफियाना कलाम पेश किए जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी की ओर से चादर सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के मजार शरीफ पर पेश की जाएगी।