23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी आना चाहेंगे इस खूबसूरत जगह, सिर्फ नजर आएगी यहां हरियाली

प्रतिदिन पानी पिलाने की व्यवस्था भी की जाएगी। इससे हाड़ोलाई नाडी की पाल व चारों और से काया पलट जाएगी।

2 min read
Google source verification
green fields

green fields

खरवा/अजमेर।

कस्बे की एक मात्र सरकारी व सार्वजनिक तलाई हाड़ोलाई की काया पलटने वाली है। वन विभाग 'वृक्ष कुंज योजना में हाड़ोलाई की हरियाली बढ़ाएगा। योजना में लाखों रुपए खर्च कर विशेष रूप से पेड़ पौधे लगाकर हाड़ोलाई की पाल को सजाया जाएगा। वृक्ष कुंज योजना के तहत हाड़ोलाई की पाल व आस-पास में छायादार पौधे के अलावा फूल व सजावटी पौधे भी लगेंगे। हाड़ोलाई पर पौधे लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है। अब मानसून के साथ पौधे रोपे जाएंगे।

योजना में होगा काम
'वृक्ष कुंज योजना में हाड़ोलाई की पाल व आस-पास में 200 पौधे लागाए जाएंगे। इसके अलावा वृक्ष रोपण योजना में भी लोगों द्वारा पेड़ लगाए जाएंगे। वन विभाग की ओर से पौधे पांच साल तक बड़े होने तक चौकीदार लगाएगा। सभी पौधों की सुरक्षा के लिए तारबंदी की जाएगी। पौधों को प्रतिदिन पानी पिलाने की व्यवस्था भी की जाएगी। इससे हाड़ोलाई नाडी की पाल व चारों और से काया पलट जाएगी।

जलाशय का महत्व
हाड़ोलाई नाड़ी के एक किनारे पर एनएच-8 है, वही तीन दिशाओं में श्मशान है। वार्ड पंच चेतन वैष्णव, लेखराज शर्मा, अशोक सेन आदि ने बताया कि नाडी में पानी भरा रहता है। यहां हरियाली होने पर कस्बे का एक सार्वजनिक भ्रमण स्थल बन जाएगा, जिसकी कस्बे को आवश्यकता भी है। नाडी के आस-पास श्मशान होने से अंतिम संस्कार में आने वालों लोगों को भी बैठने का उचित स्थान मिलेगा। पेड़ पौधे लगे होने पर नाडी की रौनक काफी बढ़ जाएगी।

हाड़ोलाई नाडी पर वृक्ष कुंज योजना में काम चल रहा है। जिससे नाड़ी पर 200 पौधे लगाकर तैयार करने है।

असरफ काठात, नर्सरी इंचार्ज, खरवा।

धम्म जागरण एक जुलाई को

टॉडगढ़ स्थित तुलसी तीर्थ प्रज्ञा शिखर परिसर में 10वां वार्षिक धम्म जागरण एक जुलाई को आयोजित किया जाएगा। अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक आचार्य तुलसी की पुण्यतिथि पर गत 9 वर्षों से धम्म जागरण आयोजित किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए दुरस्त क्षेत्रों से लोग टॉडगढ़ पहुंचते हैं। इस बार संघीय धम्म जागरण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम संयोजक मनीष रांका ने बताया कि साहित्य संस्थान के अध्यक्ष विजयराज बोहरा, महामंत्री प्रवीण कोठारी, कोषाध्यक्ष विकास गेलड़ा, संस्थापक भीकमचंद कोठारी, गौतम कोठारी, महावीर गेलड़ा, तनसुख लाल नाहर, विनोद कोठारी, रमेश गेलड़ा सहित तेरापंथ परिषद ब्यावर, भीलवाड़ा, राजनगर, करेड़ा आदि संस्थाओं के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिल्ली के संघीय गायकार कमल छाजेड़ के नेतृत्व में चुनौती, आकांक्षा नाहर भीलवाड़ा, राकेश मांडोत चैन्नई, राहुल बालड़-पाली अपने स्वरों में संगीत की प्रस्तुतियां देंगे। धम्म जागरण में आचार्य भिक्षु समाधि स्थल सिरियारी के अध्यक्ष ख्यालीलाल तातेड़, जैन तेरापंथ वेलफेयर ट्रस्ट चैन्नई के चैयरमेन देवराज आच्छा, तनसुखलाल नाहर आदि बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।