
plantation
अभियान के तहत लघु उद्योग भारती का कार्यक्रम
अजमेर. ‘राजस्थान पत्रिका’ के हरियाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत मंगलवार को ब्यावर रोड स्थित औद्योगिक परिसर में लघु उद्योग भारती की ओर से पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बिल्व का पौधा रोपकर की गई। नीम, गुलमोहर, बोगेनबेल सहित विभिन्न किस्मों के 151 पौधे लगाए गए। मानसून सत्र में एक हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया।
प्रफुल्लित करती है हरियाली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक शिव कुमार दीक्षित ने ने कहा कि हरियाली सभी को मन को प्रफुल्लित करती है। उद्योगों के आसपास, हाईवे पर पौधे लगाने चाहिएं। जितने छायादार पौधे होंगे क्षेत्र उतना ही श्रृंगारित लगेगा।
अर्जित करें पुण्यनमकीन व्यवसायी कुणाल जैन ने मत्स्य पुराण के एक श्लोक को उद्धृत करते हुए कहा कि दस कुओं के बराबर एक बावड़ी, दस बावड़ी के सामान एक तालाब, दस तालाब के बराबर एक पुत्र और दस पुत्रों के सामान एक पेड़ लगाने का पुण्य होता है। शास्त्रों की इस नसीहत को ध्यान में रखते हुए पेड़ लगाने के पुण्य से वंचित नहीं होना चाहिए।
‘रीको’ करेगा सहयोगप्रान्त महामंत्री प्रवीण गुप्ता ने रीको द्वारा प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र में पेड़, उनके गड्ढे, खाद,एक वर्ष तक पानी और उसके ट्री गार्ड के लिए बजट स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी। उद्यमी अशोक तोषनीवाल ने कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार पौधे लगाने पर जोर दिया। राजेश बंसल ने कहा कि पौधे से बड़ा हमारा उपकारी और कोई नहीं है, जहां भी एक पेड़ होता है वहां सैकड़ों पक्षियों को आश्रय मिलता है। पेड़ के नीचे कोई न कोई व्यक्ति रोजगार करता मिलता है। इस मौके पर कामगारों ने पौधों के पेड़ बनने तक उनकी देखभाल का संकल्प लिया।
Published on:
02 Jul 2024 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
