
स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा : ग्रुप-बी और सी के प्रवेश पत्र भी जारी
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc) ने प्राध्यापक (School Lecturer) प्रतियोगी परीक्षा- 2018 के लिए ग्रुप-बी और ग्रुप सी के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। ग्रुप-ए के प्रवेश पत्र पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर सकेंगे।
स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 3 से 13 जनवरी तक सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर होगी। इसमें सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र एक सत्र में सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक एवं ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो-दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।
ग्रुप-ए की परीक्षा 3 व 4 को
ग्रुप-ए की परीक्षा 3 व 4 जनवरी को होगी। इसमें करीब 2 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए सात संभाग जिला मुख्यालयों पर 580 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सर्वाधिक 222 केंद्र जयपुर में होंगे। इसके अलावा अजमेर में 53, भरतपुर में 52, बीकानेर में 64, जोधपुर में 64, कोटा में 59 और उदयपुर में 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
ग्रुप-बी की परीक्षा 6 से 8 जनवरी तक होगी। इसमें 1 लाख 90 हजार 400 अभ्यर्थी शामिल होंगे जबकि 9 से 13 जनवरी तक आयोजित ग्रुप-सी की परीक्षा में 2 लाख 12 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे।
Published on:
30 Dec 2019 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
