24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा : ग्रुप-बी और सी के प्रवेश पत्र भी जारी

rpsc news : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2018 के लिए ग्रुप-बी और ग्रुप सी के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। ग्रुप-ए के प्रवेश पत्र पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा : ग्रुप-बी और सी के प्रवेश पत्र भी जारी

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा : ग्रुप-बी और सी के प्रवेश पत्र भी जारी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc) ने प्राध्यापक (School Lecturer) प्रतियोगी परीक्षा- 2018 के लिए ग्रुप-बी और ग्रुप सी के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। ग्रुप-ए के प्रवेश पत्र पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक से डाउनलोड कर सकेंगे।

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 3 से 13 जनवरी तक सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर होगी। इसमें सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र एक सत्र में सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक एवं ऐच्छिक विषयों के प्रश्न पत्र सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो-दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।

ग्रुप-ए की परीक्षा 3 व 4 को

ग्रुप-ए की परीक्षा 3 व 4 जनवरी को होगी। इसमें करीब 2 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए सात संभाग जिला मुख्यालयों पर 580 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सर्वाधिक 222 केंद्र जयपुर में होंगे। इसके अलावा अजमेर में 53, भरतपुर में 52, बीकानेर में 64, जोधपुर में 64, कोटा में 59 और उदयपुर में 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
ग्रुप-बी की परीक्षा 6 से 8 जनवरी तक होगी। इसमें 1 लाख 90 हजार 400 अभ्यर्थी शामिल होंगे जबकि 9 से 13 जनवरी तक आयोजित ग्रुप-सी की परीक्षा में 2 लाख 12 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग