अजमेर. कार्तिक शुल्क देवउठनी ग्यारस शुक्रवार को पटेल मैदान में सेवा भारती समिति की ओर से श्री राम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में दस जोड़ों की शादी कराई गई । इसमें सुबह बरात निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए पटेल मैदान पहुंची वहां पर बरात का स्वागत किया गया।उसके बाद मंच पर वर वधु की वरमाला वरमाला वर वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई।उसके बाद वर वधु पाणिग्रहण संस्कार हुआ।