20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

देखें वीडियो : जीआरपी ने 16 किलो डोडा-चूरा समेत दो तस्कर पकड़े

नीमच से जोधपुर ले जा रहे थे चूरा : पांच दिन के रिमांड पर, एक विधि के विरुद्ध संघर्षित किशोर निरुद्ध,

Google source verification

अजमेर. जीआरपी थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन से 15 किलो डोडा-चूरा के साथ दो जनों को पकड़ा। इनमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 5 दिन के रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए। एक विधि विरुद्ध संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया गया है। थाना प्रभारी फूलचंद बालोटिया ने बताया कि अवैध शराब- मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान जारी है। इसके तहत रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 की जांच में दो जने संदिग्धावस्था में नजर आए। तलाशी में इनके पास अलग-अलग पैकेट में डोडा चूरा मिला। इसकी बाजार में कीमत 1 से 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है।

नीमच से लाए थे खेप
बालोटिया ने बताया कि आरोपी भैराराम और विधि विरुद्ध संघर्षरत किशोर ट्रेन में नीमच से डोडा चूरा की खेप ला रहे थे। दोनों के साथ 9 किलो 400 ग्राम और 6 किलो 700 ग्राम डोडा-चूरा मिला। यह खेप लूणी जोधपुर पहुंचाने जा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने कोई लाइसेंस नहीं होना बताया।

पहले भी ला चुका है खेप
भैराराम ने बताया कि वह पहले भी अवैध मादक पदार्थ की खेप ला चुका है। उसके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन की जा रही है।