
bajarang garh temple ajmer
अजमेर.
शहर में हनुमान जयंती बुधवार को पारम्परिक तरीके से मनाई जा रही है। कोरोना लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही पवनपुत्र हनुमान की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मंदिरों में दोपहर 12 बजे सिर्फ पुजारी पूजन-आरती करेंगे। सुंदरकांड, 56 भोग झांकी, भंडारा-प्रसादी और अन्य कार्यक्रम नहीं होंगे।
चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर हनुमान जयंती मनाई जा रही है। इस बार देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। लिहाजा बुधवार को हनुमान जयंती पर ऐसे सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। दोपहर 12 बजे मंदिरों में पुजारी विधि विधान से पूजन कर जन्म आरती करेंगे। घरों में पूजा-अर्चनालोग घरों में हनुमानजी के चित्र-फोटो पर पुष्प, दूब, श्रीफल अथवा अन्य वस्तुएं अर्पित से भोग लगाकर पूजन कर रहे हैं।
हनुमान चालीसा, रामचरितमानस, सुंदरकांड का पाठ, भजन-कीर्तन भी घरों में किया जा रहा है। अलबत्ता लॉकडाउन के कारण शहर के मंदिरों में दर्शन करने की अनुमति नहीं मिली है।
ये हैं शहर के खास मंदिर
बजरंगगढ़ बालाजी मंदिर
प्राचीन बालाजी मंदिर क्लॉक टावर
मदार गेट बालाजी मंदिर
मेहंदीपुर बालाजी कोटड़ा धाम
ऋषि घाटी वाले बालाजी मंदिर
मृदंग टॉकीज स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर
बजरंगढ़ चौराहा स्थित सीताराम मंदिर
रामगंज बालाजी मंदिर
चतुर्भुज भवन अखाड़े वाले बालाजी मंदिर
साइंस की बुक्स में कोरोना का है जिक्र, यूं पढ़ाया जाता है इसे...
अजमेर. कोरोना के कहर से पूरी दुनिया खौफजदा है। इसका टीका और दवा खोजने के लिए वैज्ञानिक और चिकित्सक प्रयासरत हैं। इससे इतर सामान्य विज्ञान की कई पुस्तकों में कोरोना वायरस को प्रारंभिक स्तर पर पढ़ाया जा रहा है। कई प्रदेशों में विद्यार्थी जुकाम (कॉमन कोल्ड) के रूप में इसे पढ़ रहे हैं।
चीन के वुहान शहर से शुरु हुआ कोरोना वायरस दुनिया के 199देशों को जकड़ चुका है। 13 लाख इससे संक्रमित है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सहित अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्विटजरलैंड और अन्य देशों में लॉकडाउन है। कई देशों के वैज्ञानिक और चिकित्सक इसका टीका और दवा बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
Published on:
08 Apr 2020 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
