
new year party
अजमेर. शहरवासी साल 2019 का स्वागत करने को तैयार हैं। इसके लिए होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और अन्य स्थानों पर खास तैयारियां की गई हैं। सोमवार को समूचे शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रमों की धूम रहेगी। घडिय़ों में रात्रि 12 बजते ही आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया जाएगा।
शहर भर में कार्यक्रम
साल 2018 के अंतिम दिन यानि सोमवार को पूरे शहर में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शहर के छोटे और बड़े होटल, रेस्टोरेंट को खास तौर पर सजाया गया है। इनमें न्यू ईयर पार्टी, डीजे पर डांस और अन्य कार्यक्रम रखे गए हैं। कई स्थानों और भवनों पर रंगबिरंगी लाइट भी लगाई गई हैं। इसके अलावा जयपुर रोड, पुष्कर रोड और अन्य राजमार्गों पर बने गार्डन रेस्टोरेंट-होटल में भी नववर्ष का जश्न मनाया जाएगा। स्वामी कॉम्पलेक्स चौराहा, अजमेर क्लब सहित कई स्थानों पर नए साल पर सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम रखे गए हैं।विशेष न्यू ईयर थीम पार्टियां भी रखी गई हैं।
थिरकने को तैयार शहरवासी
नए साल के जश्न में प्रमुख आकर्षण नृत्य और संगीत कार्यक्रम होंगे। होटल, रेस्टोरेंट में साल 2018 की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए खास डीजे डांस फ्लोर बनाए गए हैं। नौजवान, महिलाएं-पुरुष, बालक-बालिकाएं अपने पसंदीदा गीतों पर नृत्य और गीत पेश करेंगे। कई संस्थाओं ने म्यूजिकल पार्टियों को बुलाया है। शहर में डांस पार्टियों का दौर रात्रि 12 बजे बाद तक चलेगा। शहरवासी एकदूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर शुभकामनाएं देंगे। कई जगह रंगबिरंगी आतिशबाजी का कार्यक्रम भी रखा गया है। कुछेक जगह नए साल के जश्न में केक काटे जाएंगे।
धार्मिक संस्थाओं के भी कार्यक्रम
शहर में नए साल को लेकर कई धार्मिक संगठनों ने भी कार्यक्रम रखे हैं। इनमें सिख समाज का नववर्ष कीर्तन दरबार होगा। कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट चर्च में विशेष न्यू ईयर सर्विस रखी गई है। इनमें रात्रि 11.30 बजे प्रार्थनाएं होंगी। शहर की पुलिस भी मुस्तैदनए साल पर होने वाले जश्न को लेकर पुलिस मुस्तैद है। शहर की प्रमुख सडक़ों, होटल-रेस्टोरेंट के बाहर विशेष तौर पर जाप्ता तैनात रहेगा। हाइवे पर भी पुलिस गश्त रहेगी। सडक़ों पर हुड़दंग करने वाले, शोर-शराबा, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Published on:
30 Dec 2018 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
