28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

पुष्कर में गूंजा हरे रामा-हरे कृष्णा

हरि नाम संकीर्तन आयोजन : विदेशी अनुयायी भी हुए शामिल  

Google source verification

पुष्कर. एक तरफ जहां तीर्थराज पुष्कर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले से रेतीले धोरों मेंरौनक बनी हुई है वहीं माहेश्वरी सेवा सदन में एस्कॉन कंपनी के सैकड़ों अनुयायियों के हरि नाम संकीर्तन आयोजन ने ब्रह्मा के धार्मिक पुष्कर नगरी की फि जा ही बदल दी है। इंग्लैंड से आए स्वामी भक्ति विकास के निर्देशन में गुरुवार रात पुष्कर के मुख्य बाजार में एस्कॉन कंपनी से जुड़े हुए सैकड़ों महिला-पुरुष अनुयायियों ने ढोल मंजीरे के साथ हरि नाम संकीर्तन यात्रा निकालकर वातावरण धर्म में बना दिया।

इस दौरान स्वामी भक्ति विकास भी शिष्यों के साथ हरे राम-हरे कृष्णा भझन गाते हुए अग्रिम पंक्ति में झूमते हुए चल रहे थे। इस हरि नाम संकीर्तन यात्रा का आयोजन प्रतिदिन प्रात: एवं रात्रि को किया जाएगा माहेश्वरी सेवा सदन में इस्कॉन कंपनी की ओर से आयोजित इस धार्मिक आयोजन में 170 अनुयायियों को दीक्षा देने का कार्यक्रम भी तय है। आगामी 3 नवंबर तक पुष्कर में यह धार्मिक आयोजन होगा।