26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाली अमावस्या पर पूजे कल्पवृक्ष, कई जगह मेले भरे

श्रद्धालुओं ने कल्पवृक्ष पर जल चढ़ाकर पूजन सामग्री अर्पित की

less than 1 minute read
Google source verification
हरियाली अमावस्या पर पूजे कल्पवृक्ष, कई जगह मेले भरे

हरियाली अमावस्या पर पूजे कल्पवृक्ष, कई जगह मेले भरे

अजमेर. सावन माह की हरियाली अमावस्या पर सोमवार को शहर में परम्परानुसार कल्पवृक्ष की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने कल्पवृक्ष पर जल चढ़ाकर पूजन सामग्री अर्पित की। पुलिस लाइन, वैशाली नगर-चौरसियावास, मांगलियावास, तबीजी सहित कई जगह मेलों का आयोजन हुआ। जिसमें खाने-पीने और मनोरंजन का लुत्फ उठाया।

मंदिरों में पूजन, दान-पुण्य

हरियाली अमावस्या पर दान-पुण्य किया गया। मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर चला। पंचशील स्थित कांजी हाउस, श्रीपुष्कर आदि गोशाला बड़ी नागफणी, आनन्द गोपाल गोशाला में गायों के लिए हरा चारा दिया गया। कबूतरशाला में मक्का, पंचकुंड में हिरणों को हरा चारा, अजयसर बाबा अजयपाल में फल खिलाए । नाईयों की बगीची शिवकुंड सावित्री चौराहा पर सुंदरकांड का पाठ किया।

मेलों में उठाया लुत्फ

कल्पवृक्ष विकास समिति चौरसिया वास रोड वैशाली नगर के तत्वावधान में गुरुवार को मेला भरा। सुबह कल्पवृक्ष जोड़े की पूजा के साथ मेले की शुरुआत हुई। मेले में तरह-तरह के व्यंजनों के स्टॉल के साथ ही झूले, खेलकूद की व्यवस्था की गई। कल्पवृक्ष के जोडे की पूजा की गई। पुलिस लाइन में मेला भरा।

हरियाली अमावस्या पर सोमवार को मांगलियावास में कल्पवृक्ष मेला भरा। राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली के श्रद्धालुओं ने भी सहस्र वर्ष पुराने कल्पवृक्ष का पूजन किया। मेले में झूले-चकरी, खाद्य पदार्थ का लुत्फ उठाया।