
नसीराबाद बस स्टैंड पर साक्ष्य जुटाती पुलिस टीम।
अजमेर. विदेशी युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर उसे अजमेर बुलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में शनिवार को पुलिस और एफएसएल टीम नसीराबाद पंहुची। टीम ने बसस्टैंड स्थित मंदिर का मौका मुआयना किया। टीम ने आवश्यक साक्ष्य और जानकारी जुटाई।
मामले के जांच अधिकारी और सीओ(सिकाऊ)नेमीचंद के नेतृत्व में पंहुची टीम ने मंदिर परिसर का मुआयना किया और एफएसएल टीम ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
जांच अधिकारी नेमीचंद ने बताया कि मामले में पीड़ित अमेरिकी महिला से पूछताछ की गई। आरोपी मानवसिंह राठौड़ ने बीती 15 जुलाई को नसीराबाद बस स्टैंड स्थित मंदिर पर ही उससे हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया गया था। इसको लेकर पुलिस ने मंदिर में पंहुचकर जांच की।
पुलिस ने पीडि़ता के बयान व मेडिकल के बाद होटल, रिसोर्ट के घटनास्थलों की तस्दीक कराई। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। इसके आधार पर जांच जारी है। मालूम हो कि अमरीका के फ्लोरिडा शहर की रहने वाली महिला को वकील मानवसिंह ने ना केवल शादी करने का झांसा देकर देहशोषण किया बल्कि पर अपने अविवाहित होने का झूठ भी बोला। पीडि़ता के भारत आने से पहले भी अच्छी खासी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करा ली।
पीडि़त विदेशी महिला ने बूंदी में एनजीओ की मदद से आरोपी के खिलाफ महिला थाने में बलात्कार,धोखाधड़ी का जीरो नम्बरी मुकदमा दर्ज कराया है। इसको लेकर जांच जारी है। पुलिस विदेशी महिला से दुष्कर्म व धोखाधड़ी से संबंधित साक्ष्य के संकलन में जुटी है।
Published on:
28 Jul 2024 03:30 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
