7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर : सावन में मेघ मल्हार, कभी तेज बरसात तो कभी फुहार

देर रात से दिनभर भिगोती रही घटाएं - कहां कितनी बारिश : अजमेर 2.5 मिमी बिजयनगर 5 इंच पीसांगन 4.5 मिमी ब्यावर 3.5 इंच पुष्कर 4 इंच  

2 min read
Google source verification
Heavy Rain In Ajmer

Anasagar chaupati

अजमेर. सावन की घटाएं शुक्रवार देर रात से शनिवार तडक़े तक भिगोती रही। बाद में रात को भी मेघ बरसे। जिले सहित अजमेर शहर में कभी तेज बरसात हुई तो कभी बूंदाबांदी हुई। बारिश से सडक़ों-नालियों में पानी बहता रहा। घनघोर बादलों के चलते मौसम खुशगवार रहा। बिजयनगर कस्बे में शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक पांच इंच बरसात हुई। नसीराबाद, मांगलियावास, बिजयनगर सहित कई क्षेत्रों में कहीं तेज बरसात हुई तो कहीं फुहारें पड़ीं। छोटे जलाशयों में पानी की आवक हुई। तीर्थनगरी पुष्कर में 36 घंटे में 4 इंच बरसात हुई।

-----------------------

पारे में 9.1 डिग्री की गिरावट
अजमेर में देर रात करीब 1 बजे बाद से घटाओं ने बरसना शुरू कर दिया और रुक-रुक कर धीमी और तेज बारिश का क्रम सुबह 9 बजे तक चलता रहा। शाम तक बादलों ने कई बार फुहारें छोडऩा जारी रखा। वहीं रात 9.15 बजे बादलों ने फिर चुप्पी तोड़ी। शहर के विभिन्न इलाकों में तेज बरसात शुरू हो गई। बीते तीन दिन से बादल छाने, हवा चलने और टपका-टपकी के चलते पारे में 9.1 डिग्री की गिरावट आ चुकी है।

अब तक 282.4 मिमी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर शहर में अब तक 282.4 मिलीमीटर हो चुकी है। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे खत्म हुए चौबीस घंटे में अजमेर में 65.1 मिलीमीटर (सवा दो इंच) बारिश दर्ज की। अधिकतम तापमान 27.2 और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा।

-----------------

पुष्कर सरोवर में 12 फीट पानी

पुष्कर. तीर्थनगरी में शुक्रवार मध्यरात्रि से रविवार की सुबह दस बजे तक पुष्कर में रिमझिम बरसात का दौर जारी था।

लगातार मध्यम बारिश के कारण पुष्कर सरोवर में डेढ फीट जलस्तर की बढ़ोतरी हुई है वर्तमान में जलस्तर करीब 12 फीट तक हो गया है। नागपहाड़ी से झरने फूट पड़े। झरने बहकर नदी के रूप में पुलिया मार्ग से पुष्कर सरोवर में आ मिले। पुलिया के पीछे बनेे सिल्टडेम में पानी भर गया।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग