
Anasagar chaupati
अजमेर. सावन की घटाएं शुक्रवार देर रात से शनिवार तडक़े तक भिगोती रही। बाद में रात को भी मेघ बरसे। जिले सहित अजमेर शहर में कभी तेज बरसात हुई तो कभी बूंदाबांदी हुई। बारिश से सडक़ों-नालियों में पानी बहता रहा। घनघोर बादलों के चलते मौसम खुशगवार रहा। बिजयनगर कस्बे में शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक पांच इंच बरसात हुई। नसीराबाद, मांगलियावास, बिजयनगर सहित कई क्षेत्रों में कहीं तेज बरसात हुई तो कहीं फुहारें पड़ीं। छोटे जलाशयों में पानी की आवक हुई। तीर्थनगरी पुष्कर में 36 घंटे में 4 इंच बरसात हुई।
-----------------------
पारे में 9.1 डिग्री की गिरावट
अजमेर में देर रात करीब 1 बजे बाद से घटाओं ने बरसना शुरू कर दिया और रुक-रुक कर धीमी और तेज बारिश का क्रम सुबह 9 बजे तक चलता रहा। शाम तक बादलों ने कई बार फुहारें छोडऩा जारी रखा। वहीं रात 9.15 बजे बादलों ने फिर चुप्पी तोड़ी। शहर के विभिन्न इलाकों में तेज बरसात शुरू हो गई। बीते तीन दिन से बादल छाने, हवा चलने और टपका-टपकी के चलते पारे में 9.1 डिग्री की गिरावट आ चुकी है।
अब तक 282.4 मिमी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर शहर में अब तक 282.4 मिलीमीटर हो चुकी है। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे खत्म हुए चौबीस घंटे में अजमेर में 65.1 मिलीमीटर (सवा दो इंच) बारिश दर्ज की। अधिकतम तापमान 27.2 और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा।
-----------------
पुष्कर सरोवर में 12 फीट पानी
पुष्कर. तीर्थनगरी में शुक्रवार मध्यरात्रि से रविवार की सुबह दस बजे तक पुष्कर में रिमझिम बरसात का दौर जारी था।
लगातार मध्यम बारिश के कारण पुष्कर सरोवर में डेढ फीट जलस्तर की बढ़ोतरी हुई है वर्तमान में जलस्तर करीब 12 फीट तक हो गया है। नागपहाड़ी से झरने फूट पड़े। झरने बहकर नदी के रूप में पुलिया मार्ग से पुष्कर सरोवर में आ मिले। पुलिया के पीछे बनेे सिल्टडेम में पानी भर गया।
Published on:
28 Jul 2019 01:56 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
