25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनभर धूप से उसम, शाम हल्की बारिश से राहत

शहर में रविवार को मौसम में करवट ली। दोपहर को जमकर निकली धूप ने गर्मी को बढ़ा दिया, शाम को एक बार फिर से बादल छा जाने और हल्की बारिश से राहत मिली।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jul 19, 2021

दिनभर धूप से उसम, शाम हल्की बारिश से राहत

दिनभर धूप से उसम, शाम हल्की बारिश से राहत

धौलपुर. शहर में रविवार को मौसम में करवट ली। दोपहर को जमकर निकली धूप ने गर्मी को बढ़ा दिया, शाम को एक बार फिर से बादल छा जाने और हल्की बारिश से राहत मिली।

शहर में पिछले कुछ समय से भीषण गर्मी के चलते के सूर्य के तीव्र तेवरों ने दिनभर गर्मी बनी रहने के संकेत तो दिए थे, लेकिन दिन चढऩे के साथ ही धूप ने तेजी पकड़ ली और दोपहर होने से पहले ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे थे। शाम को आसमान में बादल छा गए। शाम को हुई हल्की बारिश के चलते कुछ समय को मौसम सुहावना हो गया, इस दौरान हवा चलने से उमस से राहत मिली। हल्की बारिश के दौरान शाम करीब अचानक बिजली गुल हो गई। ऐसे में लोगों बिजली कटौती ने कोढ में खाज का काम किया। बिजली गुल हो जाने के कारण लोग घरों में बैचेन नजर आए।

बारिश से किसानों के खिले चेहरे,मौसम हुआ सुहाना

बसई नवाब. कस्बे में रविवार शाम को हुई बारिश ने किसानों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। पानी बरसा तो किसान खुशी से झूम उठे। यह बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पिछले कई दिनों से बारिश न होने से किसान बेहद परेशान थे। किसानों को अपनी फसलों के बर्बाद होने की चिंता सता रही थी। यही दुआ कर रहे थे कि किसी भी तरह पानी बरस जाए। मानसून आने के बाद कस्बे में खरीफ की बुवाई भी हो चुकी है, लेकिन इधर आसमान से बादल जैसे गायब ही हो गए। गर्मी से लोग बेहाल हुए तो खेतों की फसलें भी मुरझाने लगीं। यह देखकर किसान मायूस हो गए थे। रविवार को बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी झलक रही है।

मौसम हुआ सुहावना
कई दिनों से चली आ रही भीषण गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल था। रविवार शाम को बरसात होने के कारण मौसम सुहाना एवं खुशनुमा हो गया। जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली और कई जगह बसई नवाब कस्बे में जलभराव की स्थिति दिखाई दी