
हैलो. .तत्काल टीम भेजें ओवर. . . टीम रवाना सर !
अजमेर. 'हैलो. . एंड. . ओवर. . ' की भाषा में अब निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी संवाद करेंगे। नगर निगम में सूचनाओं का आदान-प्रदान, साफ-सफाई या मरम्मत जैसे कामों में गति लाने के लिए निगम के सभी 80 वार्डों में सफाई निरीक्षक ओर जमादारों को वॉकी-टॉकी दिए जाएंगे।
नेटवर्किंग में यह शामिल
स्वास्थ्य शाखा के एईएन, जेईएन, फायर और गंज गोदाम प्रभारी इस प्रणाली से जुड़ेंगे। निगम के सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए निगम में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जहां पर राउंड-द-क्लॉक कर्मचारी तैनात रहेंगे। आने वाली सूचनाओं का वॉकी-टॉकी से तत्काल मौके पर निस्तारण किया जाएगा। इससे काम को गति व लोगों को राहत मिलेगी।आयुक्त ने दिए निर्देश
मंगलवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आयुक्त सुशील कुमार ने कामकाज की समीक्षा कर इसके दिशा निर्देश दिए। इस व्यवस्था से सूचना मिलने पर ऑन-दी-स्पॉट समस्या का निस्तारण संभव हो सकेगा। मोहर्रम के दौरान वॉकी टॉकी का सफल परीक्षण किया जा चुका है।
अतिक्रमण, बैनर-पोस्टर हटाएं
निगम के सफाई निरीक्षक, जमादार ओर सफाई कर्मचारियों को आईडी कार्ड वितरित किए गए हैं। विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर निगम आयुक्त ने अस्थाई अतिक्रमण प्रभारियों को शहर की मुख्य सड़कों एवं बाजारों में अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक एवं सरकारी संपत्तियों पर लगे बैनर-पोस्टर भी हटाए जाएंगे। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी को शहर के बड़े नालों में विभिन्न विभागों की ओर से डाली जाने वाली लाइनों से होने वाली समस्या को चिन्हित कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
Published on:
02 Aug 2023 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
