scriptपार्षद वर्मा ने 1.11 लाख रुपए सफाईकर्मी की बेटियों के विवाह में किए भेंट | help | Patrika News
अजमेर

पार्षद वर्मा ने 1.11 लाख रुपए सफाईकर्मी की बेटियों के विवाह में किए भेंट

अजमेर. वरिष्ठ वकील स्व.एस के वर्मा के पुत्र व वार्ड पांच के भाजपा पार्षद अजय वर्मा ने पार्षद पद के वेतन में से एक लाख 11 हजार रुपए क्षेत्र की सफाईकर्मी राधा की दो बेटियों के विवाह में सहयोग स्वरूप प्रदान की है। वर्मा ने बताया कि सफाईकर्मी ने पुत्रियों के विवाह में सहयोग का आग्रह […]

अजमेरNov 02, 2024 / 11:26 pm

Dilip

help

help

अजमेर. वरिष्ठ वकील स्व.एस के वर्मा के पुत्र व वार्ड पांच के भाजपा पार्षद अजय वर्मा ने पार्षद पद के वेतन में से एक लाख 11 हजार रुपए क्षेत्र की सफाईकर्मी राधा की दो बेटियों के विवाह में सहयोग स्वरूप प्रदान की है।
वर्मा ने बताया कि सफाईकर्मी ने पुत्रियों के विवाह में सहयोग का आग्रह किया था। वे पार्षद पद का वेतन स्वयं के उपयोग में नहीं लेते।

शुरू के दो साल का वेतन कोरोना में जरूरतमंदों को दिया और अब एकत्रित राशि सफाईकर्मी की पुत्रियों के सहयोग स्वरूप प्रदान की है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व मेयर ब्रजलता हाड़ा ने वर्मा के इस कार्य की प्रशंसा कर अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय बताया।

Hindi News / Ajmer / पार्षद वर्मा ने 1.11 लाख रुपए सफाईकर्मी की बेटियों के विवाह में किए भेंट

ट्रेंडिंग वीडियो