
holi celebration
अजमेर. रोजाना हजारों विद्यार्थियों का कामकाज करने वाले महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कार्मिक नए अंदाज में दिखे। होली मिलन समारोह में उन्होंने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। मधुर गीतों और नृत्यों से स्वराज सभागार गूंज उठा।
संदीप भाटी ने रात कली इक ख्वाब...सुरेंद्र कुमावत ने माना कि तुम बेहद हंसी...गीत सुनाया। सुमिता तिवारी ने अजीब दास्तां है ये...., जयश्री शर्मा ने लग जा गले.., लाजवंती ने मिला ना तुम तो.., राजेश तोमर ने जाने कहां गए वो दिन.., नीरज पंवार ने खिलते हैं गुल यहां.., गीत पेश किया। प्रियांशी और अग्रता सिंह ने नृत्य किया। अनिल चौहान ने होली आई रे..., बरस-बरस बाद आती है होली...गीत पेश कर दाद पाई।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्थाओं और समाज को जीवंत बनाते हैं। मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष दिलीप शर्मा और सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान चंदन का तिलक लगाकर, फूलों की पत्तियों से होली खेली गई। दुर्गेश भारद्वाज, आर. के. जैन, कल्पना सोनी और अन्य ने व्यवस्थाएं संभाली। इस दौरान दौरान लक्की ड्रॉ कूपन भी निकाला गया। संचालन डॉ. राजू शर्मा ने किया।
स्टूडेंट्स के लिए खास, जेईई मेन फार्म में सुधारें गलती
त्रुटियां सुधारने का काम शुरू
अजमेर. जेईई मेन के द्वितीय चरण के फार्म में रही त्रुटियां सुधारने का काम शुरू हो गया है। विद्यार्थियों को 16 मार्च तक त्रुटियां सुधारने का मौका मिलेगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में प्रथम चरण की परीक्षा जनवरी में कराई गई थी। इसका परिणाम घोषित हो चुका है। अब एजेंसी द्वितीय चरण की परीक्षा कराएगी। इसके ऑनलाइन फार्म भरवाए जा चुके हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म में रही त्रुटियां सुधारने में जुट गए। यह सुविधा उन्हें 16 मार्च तक मिलेगी। मालूम हो कि जेईई मेन के दोनों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले करीब 2.40 लाख विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 17 मई को होगी।
Published on:
14 Mar 2020 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
