20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HOLI 2020 : कोरोना से निडर विदेशियों ने मचाई होली की धमाल

तीर्थनगरी में कोरोना वायरस का डर दरकिनार कर विदेशी पर्यटकों ने जमकर होली खेली।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Mar 12, 2020

कोरोना से निडर विदेशियों ने मचाई होली की धमाल

कोरोना से निडर विदेशियों ने मचाई होली की धमाल


पुष्कर. तीर्थनगरी में कोरोना वायरस का डर दरकिनार कर विदेशी पर्यटकों ने जमकर होली खेली। होली पर विदेशी पर्यटकों के साथ सामूहिक आयोजन र्दद करने के जिला प्रशासन के जारी आदेश बेसर रहे। होली की हुड़दंग को रोकने का कोई प्रयास तक नहीं किया गया। विदेशी पर्यटकों ने जमकर रंग लगाकर होली खेली। करीब दो हजार से भी अधिक खासकर इजरायल के पर्यटकों ने वराह घाट चौक व ब्रह्म चौक में सुबह 7 से अपराह्न 3 बजे तक जमकर रंग उड़ाए। आयोजन के दौरान तहसीलदार पंकज बडग़ूजर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी, उप अधीक्षक विनोद कुमार, थानाधिकारी राजेश मीणा करीब सवा सौ से अधिक पुलिस जाब्ते के साथ पूरे समय दौरा करके पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए।

मनचलों की पिटाई, कपड़े पहनवाए
होली के धमाल के दौरान सादे वस्त्र में तैनात अमित वैष्णव, सुनील पारीक सहित पांच पुलिसकर्मियों ने बस स्टैण्ड व आसपास धमाल करने वाले नशेडियों को पकडकऱ थाने पहुंचाया। गऊ घाट के पास व ब्रह्म चौक में कुछ युवकों ने अर्धनग्न होने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी राजेश मीणा ने तुरंत रोक कर कपड़े पहनवा दिए। हालांकि पुष्कर के ब्रह्म चौक में युवकों ने डीजे के डांस करने का दबाव बनाया लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते नाकाम रहे। कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

उत्साह और उमंग से मनाई होली

नसीराबाद. होली पर्व नसीराबाद छावनी में उमंग के साथ मनाया गया। सोमवार को सायं नगर में कई स्थानों पर होलिका दहन किया गया। सैन्य क्षेत्र की महिलाओं ने परम्परागत तरीके से प्रहलाद का पूजन कर होलिका दहन किया। शहर में लोगों ने रंग-गुलाल लगाकर सद्भाव से होली खेली। दिनभर युवकों की टोलियां चंग की थाप पर नगर में यहां-वहां नजर आती रहीं। नगर के भीतरी इलाकों में महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक होली खेली।


देरांठू. ग्राम देरांठू में होलिका दहन के बाद ग्रामीणों ने सालभर के नवजात बच्चों की ढूंढ की रस्म अदा की। वहीं धुलण्डी के दिन मंगलवार को ग्रामीणों ने एक-दूसरे के साथ रंग व गुलाल से होली खेली।

गगवाना. सोमवार को होली दहन से पूर्व बड़ा बाजार में ढोल-ढमाकों के साथ इक_ा हुए ग्रामीणों ने होली दहन किया। इस मौके पर गांव के सर्व समाज के लोगों ने शिरकत की। धुलंडी के दिन मंगलवार को सुबह से मौसम में ठंडक के साथ ही बूंदा-बांदी का दौर चला। हालांकि धूप निकलने पर बच्चों ने दोपहर बाद जमकर होली खेली।