28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#CORONAVIRUS: सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 31 तक छुट्टी

सर्वे में डद्मूटी के अतिरिक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के भी अवकाश

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Mar 23, 2020

#CORONAVIRUS: सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 31 तक छुट्टी

#CORONAVIRUS: सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 31 तक छुट्टी

अजमेर. जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 31 मार्च तक पूर्णत: बंद रहेंगे । छात्र छरत्राओं के अवकाश पूर्व में ही घोषित किए जा चुके हैं। लेकिन अब शिक्षक - शिक्षिकाओं के लिए भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। सहायक निदेशक अजय गुप्ता एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय देवी सिंह कच्छावा ने बॄाया कि विभाग के निदेशक के आदेशानुसार सोमवार से 31 मार्च तक सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। अजमेर में सर्वे कार्य में डद्मूटी वाले शिक्षक - शिक्षिकाएं कोरोना सर्वे का कार्य यॢावत रहेगा। अधिकारियों के मुताबिक निदेशक का आदेश सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कू लों को जारी कर दिए हैँ। अगर किसी गैर सरकारी स्कूल के खुले रहने की सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सहायक निदेशक गुप्ता ने बताया कि मोबाइल एवं दूरभाष पर मिली सूचना पर शिक्षक शिक्षिकाएं संबंधित कार्य को पूरा करेगे और जरूरत पडऩे पर उन्हें संबंधित कार्यालय में बुलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Janata curfew: लाउडस्पीकर से जनता को जागरूक करने का प्रयास
अजमेर . कोरोना वायरस से आमजन को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर रविवार को शुरू जनता कफ्र्यू शहर में पूरी तरह सफल दिखाई दे रहा है। पूरा शहर सुनसान नजर आ रहा है। गली मोहल्लों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। जगह जगह जनता कफ्र्यू के दौरान टैम्पो में लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शहर के बाजारो पर असर नजर आया। सुबह लोग अपने आवश्यक कामकाज के लिए वाहनों पर निकले और घर लौट रहे हैं.।

मेडिकल शॉप-डेयरी पर भीड़
मेडिकल शॉप, डेयरी पर सुबह से भीड़ लगी हुई है। कॉलोनियों-मोहल्लों की दुकानों पर लोग दाल, चावल, आटा, शक्कर, चाय और आवश्यक सामग्री खरीद रहे हैं। कई दुकानों पर स्टॉक भी खत्म हो चुका है दवा की दुकानों पर भी लोगों ने खांसी, जुखाम, बुखार, सिरदर्द की दवा, सेनिटाइजर, मास्क खरीदे हैं