अजमेर. शहर में सक्रिय चोर गिरोह गंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सूने मकान में ताला तोड़कर लाखों रुपए की ज्वैलरी ले गए। पीडि़त परिवार खाटू श्याम मंदिर में दर्शन कर अजमेर लौटा तो मकान के ताले टूटे मिले। पुलिस ने पीडि़त परिवार की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज किया है।
फॉयसागर रोड संजय नगर चौराहा के पास रहने वाले सुनील मद्रासी ने बताया कि वह 31 मई को परिवार के साथ निर्जला एकादशी पर खाटू श्याम दर्शन के लिए गया था। देर शाम अजमेर लौटे तो मकान के मुख्यद्वार का ताला टूटा मिला। भीतर अलमारियां टूटी मिली। चोर उसकी पत्नी और पुत्रवधू के सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स, पायजेब की जोड़ी व एक हजार की नकदी ले गए। चोरी गए आभूषण की कीमत करीब दो से ढाई लाख रुपए है। सूचना पर गंज थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया।