16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tonk : पति भगा ले गया महिला, पत्नी ने रोका तो कर दी मारपीट

आरोपी को अदालत में पेश करने टोंक लाई पुलिस

2 min read
Google source verification
Tonk : पति भगा ले गया महिला, पत्नी ने रोका तो कर दी मारपीट

Tonk : पति भगा ले गया महिला, पत्नी ने रोका तो कर दी मारपीट

टोंक.

पत्नी के रहते अन्य महिला को भगा ले जाने वाले एक जने ने शनिवार को पत्नी व साली के साथ मारपीट कर दी। उसे पुलिस कोर्ट में पेश करने लाई। मेहंदवास थाना पुलिस ने बताया कि टोडारायसिंह के हमीरपुर ग्राम पंचायत के श्रीरामपुरा निवासी मोहन का विवाह 8 माह पूर्व चाकसू निवासी सीता के साथ हुआ।

गत दिनों मोहन पत्नी सीता को पीहर चाकसू छोड़ आया और मेहंदवास थाना क्षेत्र के एक गांव से महिला को भगा ले गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर महिला को बरामद कर लिया। सीता का आरोप है कि उसे सूचना मिली थी कि उसके पति व महिला को पुलिस कोर्ट में पेश करने आई है। ऐसे में वह बहन हरफूल के साथ टोंक आ गई।

उसने विवाह के बावजूद किसी महिला को भगाने तथा उसे साथ लेकर चलने को कहा तो मोहन ने उसके साथ मारपीट कर दी। आरोपी ने उसकी बहन हरफूल के साथ भी मारपीट कर दी। उसका आरोप है कि इस दौरान वहां पुलिस मौजूद थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें छुड़वाने की बजाए मोहन का सहयोग किया। बाद में लोगों की सूचना पर सीता व हरफूल को एम्बुलेंस से सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कोतवाली थाना पुलिस ने पर्चा बयान लिए।

रैकी कर रही कार जब्त, दो गिरफ्तार

पीपलू ( टोंक ).

एसआईटी ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन को लेकर शुक्रवार रात्रि रैकी कर रही कार को जब्त करने सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। एसआईटी में शामिल उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर, डिप्टी रामगोपाल बसवाल, थानाधिकारी रामअवतार सिंह ने रात्रि गश्त के दौरान झिराना नानेर मार्ग पर बड़ा मौजा के पास कार को संदिग्ध मिलने पर पूछताछ की।

इस पर उसमें मौजूद चालक एवं सहयोगी द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उन्हें गिरफ्तार किया तथा कार को जब्त करने की कार्रवाई की। थानाधिकारी रामअवतार सिंह ने बताया कि ब्रदीप्रसाद (35) जाट नेवटा, श्योजीराम जाट (36) निवासी शिरानी को अवैध बजरी परिवहन को लेकर रैकी करने पर गिरफ्तार किया है।

उपखंड अधिकारी बुनकर ने बताया कि पिछले दिनों पंचायत चुनाव की व्यस्तता के चलते बजरी माफिया पर कार्रवाई प्रभावित हुई, लेकिन एसआईटी को इन पर नकेल कसने को लेकर सख्त हिदायत दी गई है। वे खुद भी एसआईटी के साथ रहकर प्रतिदिन गश्त कर रहे हैं।

साथ ही कोई भी अधिकारी बजरी माफिया पर कार्रवाई को लेकर लापरवाही बरतता है तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि रात्रि 10 बजे बनास नदी क्षेत्र सहित संपूर्ण उपखंड में कोई संदिग्ध रूप से मिल रहा है तो उनसे पूछताछ की जा रही है। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उन पर कार्रवाई की जा रही है।