
प्रतिमाओं का जलवास कराया, प्राण-प्रतिष्ठा आज
अजमेर. ब्यावर रोड रामगंज स्थित कार्यसिद्ध बालाजी मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए रखी मूर्तियों का जलवास हुआ। इस मौके पर सवा लाख गायत्री मंत्र जाप,1008 हनुमान चालीसा का पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया। गुरूवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पण्डित दिनेश शर्मा गुरू ने सुन्दर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ सम्पन्न करवाया।
प्राणप्रतिष्ठा आजपंचदशनाम जूना अखाडा काशीजी कार्यसिद्ध श्रीबालाजी मन्दिर व राज मोहन गंगेश्वर आश्रम अजमेर, सिद्धपीठ कल्होली माता, हिमाचल प्रदेश सिद्धपीठ बंगलामुखी आश्रम द्वारका के महन्त शशगिरी के सान्निध्य में गुरूवार को जीर्णेाद्धार व मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। परिसर में श्री गुरू दत्तात्रेय,श्रीराम दरबार,श्री राधा कृष्ण,अम्बे माता एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मूर्तियों का धनवास करवाया जाएगा। बुधवार को पंच कुण्डीय हवन यज्ञ और गायत्री मंत्रों का जाप किया गया।
आज ब्रह्मभोज व प्रसादीगुरुवार को ब्रह्मभोज, कन्या भोज, साधु-सन्तों सहित श्रद्धालुओं के लिए दोपहर से लंगर प्रसादी होगी। सन्त समागम में सनातन संस्कृति के सम्बंध में विचार विमर्श किया जाएगा।
रामगंज व्यापारिक संघ के पदाधिकारी, पवनपुत्र मानस मण्डल के पदाधिकारियों ने आयोजन में सेवाएं दीं।
बालकृष्ण के विग्रह को पुष्कर सरोवर में कराया जलविहार
किया मनमोहक शृंगार व अभिषेक
पुष्कर. अंतरराष्ट्रीय पुष्टीमार्गीय वैष्णव परिषद के तत्वावधान में बुधवार को सरोवर के वल्लभ घाट पर ठाकुरजी (बाल कृष्ण) को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए जल विहार उत्सव मनाया गया। इस दौरान वैष्णव संप्रदाय के अनुयायियों ने अष्ट सखाओं के कीर्तन का गायन किया तथा फूलों से सजी नौका में बालकृष्ण को विराजमान कराने के बाद सरोवर में विहार कराया। प्रवक्ता दीनदयाल पाराशर ने बताया कि परिषद की ओर से ग्रीष्म ऋतु में गर्मी से राहत के भाव से जल विहार उत्सव के तहत बालकृष्ण का मनमोहक शृंगार व अभिषेक किया गया। फूलों से शृंगारित नौका में बालकृष्ण के विग्रह को विराजमान कराने के बाद वैष्णव संप्रदाय व कृष्ण भक्ताें ने बारी-बारी से भगवान को जल विहार कराया। इस दौरान दामोदर पाराशर, दिनेश पाराशर, उमाशंकर, चन्द्रप्रकाश, कृतिका ने पद गायन किए। राजाराम मारवाड़ी, नंदकिशोर ब्रह्मावत, सत्यप्रकाश, पवन ओझा, बालकिशन, रूपचंद, श्याम लाखेटिया, सत्यनारायण धाभाई आदि मौजूद थे। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Published on:
24 May 2023 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
