
CBSE : परिणाम से संतुष्ट नहीं तो कॉपी दुबारा जंचवा सकेंगे विद्यार्थी
अजमेर.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) के विद्यार्थी अगर किसी विषय में अपने परिणाम (CBSE Board Exam) से संतुष्ट नहीं हैं तो अपनी कॉपियों की दुबारा जांच करवा सकेंगे। हालांकि इससे पहले उन्हें चरणबद्ध तरीके से संवीक्षा और उत्तर-पुस्तिका की फोटो कॉपी लेनी होगी।
सीबीएसई परीक्षाओं में प्रति वर्ष देश के लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं। परिणाम अनुकूल नहीं आने पर प्रतिवर्ष इनमें से 25 फीसदी विद्यार्थी संवीक्षा के लिए आवेदन करते आ रहे हैं। संवीक्षा के तहत उनकी उत्तर-पुस्तिकाओं में पहले से ही मिले अंकों की महज री-टोटलिंग की जाती है। यह अलग बात है कि अधिकतर विद्यार्थी री-टोटलिंग के परिणाम से भी संतुष्ट नहीं रहते।
CBSE Board imposes new Rules for 10th & 12th Students
कॉपी दुबारा जंचवाने की सुविधा
री-टोटलिंग में जिन विद्यार्थियों के अंकों की बढ़ोतरी नहीं होती। उनके लिए सीबीएसई की ओर से कॉपियां दुबारा जंचवाने की भी सुविधा मिलेगी। हालांकि इसके तहत पूरी कॉपी के स्थान पर महज कुछ प्रश्नों को दुबारा जंचवाया जा सकता है। इसके लिए प्रति प्रश्न शुल्क चुकाना होगा। इस सुविधा का उपयोग करने से पूर्व विद्यार्थियों को अपनी उत्तर-पुस्तिका की कॉपी के लिए आवेदन करना होगा।
विद्यार्थी तय करेंगे प्रश्न-
सीबीएसई की ओर से उत्तर-पुस्तिका मिलने के बाद विद्यार्थी लिखे गए उत्तर और परीक्षक द्वारा दिए अंकों का अवलोकन करेंगे। अगर उन्हें लगता है कि उन्हें इससे अधिक अंक मिलने चाहिए थे तो वे उन प्रश्नों को दुबारा जंचवाने के लिए सीबीएसई को आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रति प्रश्न अलग से शुल्क भी चुकाना होगा। सीबीएसई ने दुबारा जंचवाने वाले प्रश्नों की संख्या भी निर्धारित की है।
इनका कहना है-
विद्यार्थियों को अगर लगता है कि उन्हें उनके सवालों के जवाब पर मिले अंक कम हैं तो वे चयनित प्रश्नों को दुबारा जंचवा सकते हैं। यह सुविधा उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगी, जिन्होंने संवीक्षा और उत्तर-पुस्तिका की प्रति लेने के लिए आवेदन किया है। दुबारा जंचवाने वाले प्रश्नों की संख्या भी निर्धारित है।
-पूनम रानी, क्षेत्रीय अधिकारी, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
Published on:
17 Dec 2019 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
