
अगर स्थिति फिर बिगड़ी तो अबकी बार तैयार हैं हम
अजमेर. कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड के चलते बढ़ रहे मामलों के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की ओर से ऐहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं संसाधनों के नजरिए से भी चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता है। उधर, कई एनजीओ, सामाजिक संगठनों की ओर से भी जरूरत पडऩे पर कंसंट्रेटर बैंक बनाए गए हैं। हालांकि फिलहाल अस्पताल में भर्ती रोगियों को ऑक्सीजन की कोई जरूरत महसूस नही ंकी जा रही।
जिले में 2763 कंसंट्रेटर
अजमेर जिले के चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन एवं वेंटीलेटर के साथ प्रारंभिक जरूरत पूरा करने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सा विभाग, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रशासन एवं विधायक कोष से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे गए थे। जिलेभर में 1616 कंसंट्रेटर 5 लीटर के हैं। जबकि 6-9 लीटर के 62 एवं 10 लीटर क्षमता के 1085 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।
कहां कितने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
संस्थान 5 लीटर 6-9 लीटर 10 लीटर
सीएचसी/पीएचसी 578 28 722
जिला अस्प./उपखण्ड 72 10 128
जेएलएन मेडि.कॉलेज स्तर 350 24 174
अन्य राजकीय संस्थान 70 - 45
अजमेर शहरी संस्थान 05 - 10
प्राइवेट हॉस्पिटल 36 - 06
दो बैंक 500 - -
बच्चों को लेकर थे आशंकित, कारगर हो सकते हैं कंसंट्रेटर
दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका अधिक जताई जा रही थी। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पीडि़त बच्चों के लिए मददगार बन सकते हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए ही कंसंट्रेटर ज्यादा खरीदे गए हैं।
ऐसे बन सकते हैं मददगार
-घर में बुजुर्ग के संक्रमित होने पर कंसट्रेटर से दी जा सकती है ऑक्सीजन।
-सिलैण्डर नहीं होने पर कंसंट्रेटर अस्पताल तक मददगार बन सकता है।
-जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत बहुत कम है, उनके लिए उपयोगी।
-आपात स्थिति में ऑक्सीजन सिलैण्डर का विकल्प। इनका कहना हैचिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। फिलहाल कंसंट्रेटर की मरीजों को जरूरत नहीं पड़ी है। डॉ.के.के.सोनी, सीएमएचओ
Published on:
17 Jan 2022 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
