अजमेर

RPSC: आयोग ने दी चेतावनी, योग्यता नहीं तो इन 7 परीक्षाओं में आवेदन वापस लें, वरना होगी कार्रवाई, 9 जून तक का समय

RPSC latest update: बिना योग्यता आवेदन किया तो फँस सकते हैं! आयोग ने दी सख्त चेतावनी, 9 जून तक वापस लें गलत आवेदन, वरना होगी कड़ी कार्रवाई।

less than 1 minute read
Jun 05, 2025
RPSC

Fake Applications: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने विभिन्न भर्तियों में वांछित शैक्षणिक योग्यता या अनुभव के बिना आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एक अंतिम अवसर प्रदान किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि ऐसे अभ्यर्थी 9 जून 2025 तक स्वयं का आवेदन ऑनलाइन विथड्रॉ नहीं करते, तो उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं से डिबार भी किया जा सकता है।

आयोग द्वारा रैंडम जांच में पाया गया कि कई अभ्यर्थियों ने निर्धारित योग्यता और अनुभव के बिना ही आवेदन किया है। ऐसे में आयोग ने अपनी वेबसाइट पर विस्तृत सूचना जारी करते हुए सभी अभ्यर्थियों को आगाह किया है। आयोग का स्पष्ट संदेश है यदि योग्यता नहीं है, तो आवेदन तुरंत वापस लें, वरना भविष्य की परीक्षा देने का मौका भी नहीं मिलेगा। ऑनलाइन विथड्रॉ लिंक 5 जून से 9 जून तक सक्रिय रहेगा।

इन 7 परीक्षाओं में आवेदन वापसी का अवसर मिला है

क्रमांकपरीक्षा का नामविज्ञापन दिनांक
1सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग - PWD)14 जून 2024
2सहायक निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग)14 जून 2024
3उप कारापाल (कारागार विभाग)1 जुलाई 2024
4सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (मत्स्य विभाग)2 सितंबर 2024
5समूह अनुदेशक / सर्वेयर / सहायक शिक्षुता सलाहकार (ग्रुप-2)2 सितंबर 2024
6तकनीकी सहायक - भू भौतिकी (भू-जल विभाग)27 सितंबर 2024
7अनुसंधान सहायक (मूल्यांकन विभाग)8 अक्टूबर 2024
Published on:
05 Jun 2025 10:03 am
Also Read
View All

अगली खबर