scriptRBSE 12TH BOARD RESULT 2018 : पिछले साल बेटियों ने लहराया था परचम जानें इस बार किसका रहेगा पलड़ा भारी | In 2017 rbse 12th board exam girls get highest percentage then boys | Patrika News
अजमेर

RBSE 12TH BOARD RESULT 2018 : पिछले साल बेटियों ने लहराया था परचम जानें इस बार किसका रहेगा पलड़ा भारी

पिछले वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में बालिकाओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर परिणाम हासिल किया था।

अजमेरMay 23, 2018 / 02:18 pm

सोनम

In 2017 rbse 12th board exam girls get highest percentage then boys

RBSE 12TH BOARD RESULT 2018 : पिछले साल बेटियों ने लहराया था परचम जानें इस बार किसका रहेगा पलड़ा भारी

अजमेर . पिछले वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में बालिकाओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर परिणाम हासिल किया था। इस बार भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि अभी भी बेटियां ही बाजी मारकर बोर्ड परीक्षा में बेटों की तुलना में अव्वल रहेंगी।

पिछले साल 2017 को सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 90.36 प्रतिशत रहा। इसमें छात्रों का परीक्षा परिणाम 89.21 प्रतिशत था जबकि छात्राओं का परीक्षा परिणाम 93.30 प्रतिशत रहा था। इसी प्रकार सीनियर सैकंडरी वाणिज्य वर्ग का परिणाम 90.88 प्रतिशत रहा । इस परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों को परिणाम के हिसाब से पछाड़ा था। वाणिज्य वर्ग में छात्रों का परिणाम 88.56 प्रतिशत रहा जबकि छात्राओं का परीक्षा परिणाम उनसे बेहतर 95.27 प्रतिशत रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो