ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़े, पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी
अजमेर. तकनीक और सुविधा बढऩे के साथ ही ठगी की वारदातों में तेजी से इजाफा हुआ है। जहां रामगंज थाना क्षेत्र में व्यवसायी के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी उड़ा दी, वहीं क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में इंश्योरेंस करने के नाम पर करीब 50 हजार की चपत लगा दी। पुलिस दोनों मामले दर्ज कर पड़ताल में जुटी है।
केस-1
पहला मामला रामगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार परिवादी चन्दवरदाई नगर जवाहर की नाडी वकील कॉलोनी निवासी व्यवसायी मोहित मोदियानी ने रिपोर्ट दी। उसने 31 मई को रिपोर्ट दी कि उसे एक मैसेज आया, जिसमें बैंक खाते से एक लाख 37 हजार रुपए की निकासी हो गई। उसने बताया कि उसका चन्दवरदाई नगर स्थित एसबीआई शाखा में खाता है। बैंक से रकम निकासी के संबंध में पूछा तो सामने आया कि किसी ने यूपीआई, एटीएम का इस्तेमाल कर कई टुकड़े में बैंक खाते से एक लाख 37 हजार रुपए की निकासी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
केस-2
दूसरा मामला क्रिश्चियन गंज थाने से जुड़ा है। थानाधिकारी डॉ. रवीश कुमार सामरिया ने बताया कि पुष्कर रोड गणपति नगर निवासी श्वेता पांडेय ने रिपोर्ट दी कि उसको 31 मई को मोबाइल फोन पर कॉल आया। कॉलर ने खुद को एयरटेल इंश्योरेंस कम्पनी से बोलने की जानकारी देते हुए इंश्योरेंस कराने की बात कही। कॉलर ने उसके बैंक खाते से पहले 1250 रुपए फिर 12 हजार रुपए की निकासी करते हुए 49 हजार रुपए निकाल लिए। जब उसे 49 हजार रुपए निकलने का पता चला तो ठगे जाने का आभास हुआ। उसने कम्पनी के कस्टमर केयर पर बात की तो बता चला कि इस कम्पनी का इंश्योरेंस का काम नहीं है। पीडि़ता ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।