
महंगाई राहत शिविरों का आगाज, प्रशासन शहरों संग शिविर भी शुरू
अजमेर. राज्य सरकार की ओर से प्रशासन शहरों के संग व महंगाई राहत शिविर का आगाज सोमवार को हुआ। निर्धारित स्थलों पर प्रशासन शहरों के संग शिविर के साथ महंगाई राहत शिविर भी लगाए गए। नगर निगम की ओर से महंगाई राहत के स्थायी शिविर 20 स्थानों पर लगाने का दावा किया गया था लेकिन पहले दिन आधे भी नहीं लगे। गांधी भवन सभागार में राहत शिविर के स्थान पर शिक्षकों व अनुदेशकों का प्रशिक्षण ही चल रहा था। बस स्टैंड व स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भी राहत कैंप नहीं लग सके।
प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि कुछ दिन कर्मचारियों के प्रशिक्षण चलेंगे। इसके बाद माह के अंत तक सभी स्थानों पर शिविर सुचारू हो जाएंगे। लोगों को राहत देना मुख्य उद्देश्य है। पहले दिन ही लोगों में उत्साह नजर आया।
दस्तावेज लेकर भटके
गांधी भवन में महंगाई राहत शिविर के लिए आया हूं। सभी दस्तावेज साथ में है लेकिन यहां शिविर नहीं चल रहा। लोगों ने बताया कि शिविर 27 अप्रेल के बाद लगाए जाएंगे।
हमीद हुसैन, दरगाह बाजार, अजमेर।
चार योजनाओं के लाभाथी कार्ड मिल गए हैं। इनमें पेंशन, अन्नपूर्णा योजना व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए पंजीयन कराने के बाद लाभाथी कार्ड मिल गए।
संजू, गंज घाटी
गैस, पेंशन व अन्नपूर्णा योजना के लिए राहत कार्ड बनवाना है। मेरे साथ कुछ और परिवार के लोग भी आए हैं। अभी पर्ची मिली है कुछ देर इंतजार करने को कहा है।
आशा राणा, कैसरगंज
Published on:
24 Apr 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
