
सूचना केन्द्र चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे आज
अजमेर.भाजपा की मंगलवार को प्रस्तावित जनआक्रोश रैली व महाघेराव को लेकर सूचना केन्द्र चौराहे (अग्रसेन चौराहा) पर मंगलवार को आगरा गेट से जयपुर रोड, कलक्ट्रेट तक यातायात प्रभावित रहेगा। शहर यातायात पुलिस की ओर से जनसभा, महाघेराव के मद्देनजर शहर में यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था की है।
यातायात निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार को सूचना केन्द्र चौराहे पर भाजपा की ओर से जनआक्रोश आमसभा व महाघेराव के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए यातायात व वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की है। आमजन को महाघेराव के दौरान वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करनी होगी।
यहां रहेंगे पार्किंग इंतजाम
-केकडी, नसीराबाद व ब्यावर की तरफ से आने वाली बसें परबतपुरा पुलिया से 9 नम्बर पेट्रोल पम्प, राजा साइकिल चौराहा, कुन्दन नगर होते हुए फूस की कोठी के पास पार्क होंगी। जबकि इस ओर से आने वाले छोटे चारपहिया वाहन फ्रेजर रोड होते हुए रेलवे बिसिट के अन्दर पार्क होंगे।
-किशनगढ की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन सेशन कोर्ट के सामने पार्क होंगे।-नागौर, पुष्कर की तरफ से आने वाली बसें अजमेर क्लब चौराहा से घूमकर जवाहर रंगमंच से शास्त्रीनगर रोड पर तथा इस ओर के चौपहिया वाहन अजमेर क्लब चौराहे से होते हुए आजाद पार्क के सामने पार्क होंगे।
यहां रहेगा प्रवेश निषेध
-आगरागेट चौराहे से सूचना केन्द्र चौराहे तक।
-इण्डिया मोटर चौराहे से सूचना केन्द्र चौराहा तक।-मेडिकल कालेज चौराहे से सूचना केन्द्र तक।
-रामकृष्ण परमहंस स्मारक (छतरी) से सूचना केन्द्र तक।-पुरानी आरपीएससी से सूचना केन्द्र तक।
आमजन को होगी परेशानी
शहर में भाजपा के आयोजन को लेकर बदली गई यातायात व्यवस्था से आमजन की परेशानी तय है। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचने में आमजन को परेशान होना पड़ेगा। इसके अलावा सूचना केन्द्र चौराहा स्थित कमला नेहरू टीबी अस्पताल, जिला परिषद, डाक बंगला स्थित तहसील कार्यालय व रसद विभाग कार्यालय आने वाले लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Published on:
25 Apr 2023 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
