23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झोपड़ी में आग लगने से झुलसी मासूम की मौत, मां व दादा भी झुलसे

टोंक जिले के नेगड़िया क्षेत्र स्थित छातड़ी में गुरुवार शाम कच्ची झोपड़ी में आग लगने से एक साल की बच्ची बुरी तरह झुलस गई। उसे देवली चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद टोंक रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
fire in hut

धूंधरी (अजमेर)। टोंक जिले के नेगड़िया क्षेत्र स्थित छातड़ी में गुरुवार शाम कच्ची झोपड़ी में आग लगने से एक साल की बच्ची बुरी तरह झुलस गई। उसे देवली चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद टोंक रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

देवली पुलिस के अनुसार हादसा छातड़ी में टीलों पर रहने वाले परिवार के साथ हुआ। यहां कच्ची झोपड़ी के पास मवेशी बंधे हुए थे, वहीं झोपड़ी में एक वर्षीय मासूम ममता पुत्री राजेश भील भी थी। अचानक आग लगने से झोपड़ी भभक गई। वहीं ममता इसमें बुरी तरह झुलस गई। उसे देवली चिकित्सालय ले जाने पर डॉ. नंदकिशोर, सुधा मंगल ने जांच के बाद उसे टोंक रेफर कर दिया, जहां उसकी बीच रास्ते में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: कैम्पर गाड़ी और कार में जबरदस्त भिड़ंत, दो लोग जिंदा जले

हादसे में राजेश की पत्नी पूजा व पिता पांचू भील भी झुलस गए। सूचना मिलने पर देवली नगर पालिका से कर्मचारी नीरज चौधरी आदि दमकल समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार यहां 8 बकरी, 3 भैंस, 1 गाय, 2 मुर्गी एक बाइक एवं घर पर घरेलू सामान कपड़े, बर्तन, बिस्तर, अनाज आदि जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर देवली तहसीलदार वीरेंद्र सिंह शक्तावत, पटवारी पंकज जैन आदि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर नुकसान का आकलन किया।